सिवनी मध्यप्रदेश
शादी के 5 महीने ही हुए और युगल दंपति पहुंचे ,,,,
सी एन आई न्यूज/सिवनी। दिनांक 31/05/2023 छोटी-छोटी बातों में परिवार में इन दिनों विघटन बड़ी संख्या में दिख रहा है। गरीब, सामान्य या आर्थिक रूप से अधिक संपन्न पढ़े-लिखे परिवार में भी यह स्थिति अधिक संख्या में देखने को मिल रही है। बुधवार को परिवार परामर्श केंद्र में 15 प्रकरण रखे गए जिसमें से 7 प्रकरण में समझौता हुआ। 2 प्रकरणों में आपसी समझौता नहीं होने पर न्यायालय शरण दी गई परिवार परामर्श केंद्र में केंद्र प्रभारी ज्योति चौरसिया व काउंसलरओ में छिद्धि श्रीवास, सुश्री मीरा नामदेव, हेड कांस्टेबल गोपाल सिंह बघेल आदि उपस्थित थे।
एक प्रकरण में आवेदक ने बताया कि उसकी शादी को अभी 5 महीने ही हुआ है और शादी के पहले दूसरे दिन से ही दहेज की मांग करने लगे।
दोनों पक्षों को बुलाया गया समझाया गया कि बहु बेटी के समान है। बहू का ध्यान रखना ससुराल वालों का काम है। जितना जो भाग्य में रहता है उतना मिल जाता है। पति इस बात से सहमत हुआ और उसने बताया कि उसने कोई मांग नहीं की थी वह छोटी-छोटी बातों को लेकर मजाक करता था। मजाक की बात इतनी बढ़ गई दोनों को समझाया। दोनों में समझा इसमें सहमति बनी समझौता हुआ। दोनों हंसी-खुशी अपने घर गए।
छब्बी लाल कमलेशिया की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.