सी एन आई न्यूज़ से संजू महाजन
खैरागढ़ डा पदुमलाल पुन्नलाल बक्सी शास उत्कृष्ठ अंग्रेजी/हिंदी माध्यम विद्यालय खैरागढ़ को शासन के आदेश क्रमांक/२४२७/परीक्षा २०२३ के तहत ओपन परीक्षा का जिला समन्वयक केंद्र बनाया गया है।इसके पूर्व स्टेट स्कूल राजनांदगांव समन्वयक केंद्र था। परंतु अब नया जिला होने के बाद इस संस्था को समन्वयक केंद्र बनाया गया है । राजनांदगांव से हटने के बाद दूरी कम हो गई है। विदित हो कि डा पी पी बक्सी शाला में सत्र२००९ से ओपन परीक्षा केंद्र का सतत सञ्चालन किया जा रहा है जिससे दूरस्थ शिक्षा से वंचित छात्र छात्राओं द्वारा प्रति वर्ष १००० से अधिक की संख्या में कक्षा १० एवम १२ का फॉर्म भरकर इस संस्था में शिक्षा का लाभ उठा रहे है जो आज पर्यंत निरंतर जारी है। यह परीक्षा वर्ष में दो बार आयोजित की जाती है। छात्र मार्च या सितंबर में परीक्षा का लाभ उठा सकते है। फॉर्म भरने वाले छात्र छात्राओं को निःशुल्क पुस्तक एवम कोचिंग का लाभ दिया जाता है। अभी स्कूल में परीक्षा फॉर्म भरना जारी है।अंतिम तिथि ३० जून २०२३ है। जो छात्र छात्राओं को फॉर्म भरना है वे बक्सी स्कूल में संपर्क कर सकते है। इस संस्था को २०१७ से ओपन परीक्षा का मूल्यांकन केंद्र भी बनाया गया है। जिसमे इस नए जिले के समस्त शिक्षक शिक्षकाए मूल्यांकन कार्य सफलता पूर्वक संपादित करते है। बक्सी स्कूल को जिला समावायक केंद्र बनाए जाने पर प्राचार्य एवम स्टाफ सहित जिले के सभी ओपन परीक्षार्थियों में हर्ष व्याप्त है।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.