स्थान - कांकेर
हत्या का प्रयास
कांकेर शहर से सटे ग्राम गढ़पिछवाड़ी में एक ग्रामीण ने दूसरे ग्रामीण पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया,,,,बताया जा रहा है कि दोनों के बीच जमीन को लेकर लंबे समय से विवाद चल रहा था,,, घायल ग्रामीण अमर सिंह तेता अपने घर जा रहा था इसी दौरान आरोपी चमरू राम सलाम ने उस पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया,,,कुछ दिन पूर्व भी आरोपी चमरू राम सलाम ग्राम पंचायत कार्यालय पहुंच कर सरपंच व अन्य के साथ गाली गलौच कर हाथ पाई करने की कोशिश करते हुए जान से मारने की धमकी दी थी,,,कार्यालय के बाहर लगे बोर्ड को भी कुल्हाड़ी से मारकर क्षतिग्रस्त कर दिया था,,,,मामले की शिकायत थाने में पहुंचते ही आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है,,, वहीं गंभीर रूप से घायल अमर सिंह को रायपुर रेफर किया है,,,जिसकी हालात नाजुक बनी हुई है.
बाइट01 गोविंद दर्रो - सरपंच गढ़पिछवाड़ी ( सफेद शर्ट)
बाइट02 शरद दुबे - थाना प्रभारी कांकेर


















No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.