Breaking

अपनी भाषा चुने

POPUP ADD

सी एन आई न्यूज़

सी एन आई न्यूज़ रिपोर्टर/ जिला ब्यूरो/ संवाददाता नियुक्ति कर रहा है - छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेशओडिशा, झारखण्ड, बिहार, महाराष्ट्राबंगाल, पंजाब, गुजरात, आंध्रप्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटका, हिमाचल प्रदेश, वेस्ट बंगाल, एन सी आर दिल्ली, कोलकत्ता, राजस्थान, केरला, तमिलनाडु - इन राज्यों में - क्या आप सी एन आई न्यूज़ के साथ जुड़के कार्य करना चाहते होसी एन आई न्यूज़ (सेंट्रल न्यूज़ इंडिया) से जुड़ने के लिए हमसे संपर्क करे : हितेश मानिकपुरी - मो. नं. : 9516754504 ◘ मोहम्मद अज़हर हनफ़ी - मो. नं. : 7869203309 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ आशुतोष विश्वकर्मा - मो. नं. : 8839215630 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ शिकायत के लिए क्लिक करें - Click here ◘ फेसबुक  : cninews ◘ रजिस्ट्रेशन नं. : • Reg. No.: EN-ANMA/CG391732EC • Reg. No.: CG14D0018162 

Friday, June 23, 2023

बेरला महाविद्यालय के परीक्षा परिणाम से विद्यार्थियो में आक्रोश- अभाविप ने सौंपा कुलपति के नाम प्राचार्य को ज्ञापन

 बेरला महाविद्यालय के परीक्षा परिणाम से विद्यार्थियो में आक्रोश- अभाविप ने सौंपा कुलपति के नाम प्राचार्य को ज्ञापन



रंजीत बंजारे बेमेतरा ‌‌ वर्तमान समय में प्रदेश के लगभग सभी महाविद्यालयों के परीक्षा परिणाम घोषित हो रहे हैं इसी बीच हेमचंद यादव विश्वविद्यालय दुर्ग का परीक्षा परिणाम भी घोषित हो रहा है जिसमें गत दिनों बीकॉम द्वितीय वर्ष की परीक्षा परिणाम घोषित हुआ व परिणाम पूरा विश्वविद्यालय में 50.53 प्रतिशत रहा । प्रतिशत कम होने के कारण पूरे शिक्षा जगत में आक्रोश का माहौल है वही बेरला महाविद्यालय के बीकॉम द्वितीय वर्ष के विद्यार्थियों के परीक्षा परिणाम केवल 1 से 2% ही रहा , ज्ञात हो बेरला महाविद्यालय  बी कॉम द्वितीय वर्ष में 79 विद्यार्थी हैं जिसमें से केवल 3 विद्यार्थी ही पास हो पाए हैं बाकी विद्यार्थी या तो फेल हो गए हैं या पूरक आए हैं उक्त विषय को लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद इकाई बेरला के कार्यकर्ताओं ने कुलसचिव के नाम महाविद्यालय के प्राचार्य को ज्ञापन सौंपा कर उक्त विषय को गंभीरता से लेते हुए कॉलेज प्रशाशन पर सवाल भी उठाए

आभाविप छत्तीसगढ़ प्रांत के प्रदेश मंत्री श्री मनोज वैष्णव ने कहां की है । महाविद्यालय में केवल 3 विद्यार्थियों का उत्तीर्ण होना न केवल विश्वविद्यालय ही नही बल्कि महाविद्यालय की शिक्षा के गुणवत्ता में भी सवाल खड़ा करता है

 प्रांत के सेवार्थ विद्यार्थी संयोजक श्री दुर्गेश वर्मा जी ने बताया कि ऐसे परीक्षा परिणाम से विद्यार्थियो में भारी आक्रोश है जिसके लिए विद्यार्थी परिषद चरणबध्द तरीके से लड़ाई लड़ेंगे। जिला संयोजक किशन साहू ने कहा कि बेरला महाविद्यालय में ऐसे पहली बार हुवा है कि किसी विषय मे केवल 3 विद्यार्थी ही पास हुवा हो।

इस अवसर पर प्रदेश कार्यकरणी सदस्य चंचल चौबे, नगरसहमंत्री शैलेन्द्र साहू,हेमाल्या पाटिल,अमन साहू ,कामदेव यदु सहित बीकॉम विषय के सभी विद्यार्थी उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

Please do not enter any spam link in the comment box.

Hz Add

Post Top Ad