अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट
रायपुर - छत्तीसगढ़ में आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारी को लेकर चुनाव आयोग ने अपनी तैयारियां तेज कर दी है। प्रदेश में सभी कलेक्टरों की ट्रेनिंग के पश्चात कल गुरूवार और शुक्रवार को सभी जिलों के कलेक्टर और एसपी को रायपुर बुलाया गया है। चुनाव निर्वाचन के अधिकारी आज रायपुर पहुंच रहे है। चुनाव निर्वाचन के वरिष्ठ अधिकारीयों का यह दल 08 और 09 जून को न्यू सर्किट हाउस में समीक्षा करंगे। दोनों दिन निर्वाचन अधिकारी सुबह 09 बजे से चुनाव तैयारियों की समीक्षा करेंगे। इसके साथ ही चुनाव आयोग द्वारा अन्य गाइडलाइंस के बारे में बताया जायेगा। वरिष्ठ अधिकारियों के दल के ये सदस्य अपने दो दिवसीय प्रवास के दौरान मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के अलावा प्रदेश के वरिष्ठ अधिकारियों , तमाम कलेक्टर और पुलिस अधीक्षकों के साथ बैठकर तैयारियों की समीक्षा करेंगे। बताते चलें लगभग पांच महीने बाद छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव होंगे। चुनाव कराने में जिला प्रशासन और पुलिस की मुख्य भूमिका रहती है। कलेक्टर एसपी कांफ्रेंस के बाद यह पहला मौका है , जब एक साथ सभी जिलों के कलेक्टर और एसपी राजधानी में जुटेंगे। एक तरह से इसे चुनाव की तैयारियों का आगाज कहा जायेगा , क्योंकि जिला प्रशासन और पुलिस को आगे चुनाव आयोग के दिशा निर्देश के मुताबिक तैयारियों में जाना होगा। आचार संहिता लागू होने के बाद प्रशासन और पुलिस चुनाव आयोग के निर्देशन में काम करती है। इस दौरान कोई भी शिकायत होने पर आयोग को कलेक्टर , एसपी को हटाने का अधिकार होता है।


















No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.