राजनांदगांव
थाना डोंगरगढ जिला राजनांदगांव (छ.ग.)
वरिष्ठ अधिकारियो के निर्देशन पर थाना डोंगरगढ क्षेत्र के 06 ग्रामो में ग्रामीणो से रूबरू होकर जागरूकता मीटिंग का किया गया आयोजन।
ग्रामीणो को सायबर ठगी, जमीन विवाद, महिला संबंधी व बालक/बालिकाओ से संबंधित अपराध के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गयी।
ग्रामीणो की शिकायत का मौके पर किया गया निराकरण।
श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय श्री अभिषेक मीणा के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय श्री लखन पटले एव पुलिस अनुविभागीय अधिकारी डोंगरगढ़ श्री प्रभात पटेल के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी निरीक्षक रामअवतार ध्रुव के द्वारा ग्राम मुरमुंदा, डूडेरा, मेढा, रामाटोला, भोथली, बेलगांव में ग्राम सरपंच, पंच गण, गणमान्य नागरिकों,महिलाओं बच्चों की उपस्थिति में जागरूकता मीटिंग आयोजित किया गया जिसमें सभी ग्रामो में लगभग 70-75 की संख्या में लोगो की उपस्थिति रही है जिन्हे सायबर ठगी, जमीन विवाद,सामाजिक बहिष्कार, महिला संबंधी अपराध, बालक/बालिकाओ पर घटित अपराध की जानकारी देते हुये जागरूक किया गया। गांव में होने वाले घटना दुर्घटना व असामाजिक तत्वो के बारे में विस्तृत चर्चा की गयी एवं ग्रामीण क्षेत्रो में होने वाले अपराधो पर अंकुश लगाने हेतु पुलिस का सहयोग करने व गांव में बाहर से आने वाले मुसाफिरो एवं घुमक्कड किस्म के व्यक्तियो व संदिग्ध व्यक्तियो की पूरी जानकारी एवं किरायेदारो की जानकारी कोटवार के माध्यम से समय पर पुलिस तक समय रहते पहुचाने बताया गया एवं ग्रामीणो का पुलिस व जनता से संबंधित शिकायतो का मौके पर निराकरण किया गया। ग्रामीणो में पुलिस द्वारा किये आयोजन का अभार व्यक्त किये है एवं आगामी समय-समय पर इस प्रकार का कार्यक्रम आयोजित करने ग्रामीणो द्वारा इच्छा जाहिर किये।
सी एन आई न्यूज राजनांदगांव से रोशन कुमार पटेल की रिपोर्ट।


















No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.