डोंगरगांव 6 महीने से फरार पाक्सो एक्ट का आरोपी गुरुजी गिरफ्तार लगातार पुलिस को दे रहा था चकमा।
डोंगरगांव पिछले 6 महीने से फरार पाक्सो एक्ट के आरोपी गुरुजी को अंततः पुलिस ने पकड़ने मे सफलता पाई गई आरोपी गिरफ्तारी से बचने के लिए पिछले कई महीनों से अलग-अलग जगह पर छिपकर रह रहा था पुलिस उसको लगातार ट्रेस कर रही थी लेकिन शातिर आरोपी लगातार अपना लेकेशन बदल रहा था बता दें कि डोंगरगांव ब्लाक के हाईस्कूल की कुछ छात्राओं ने वहां कार्यरत एक शिक्षक के विरुद्ध छोड़छाड आदि की लिखित शिकायत स्कूल में लगे पाक्सो बाक्स में डाल रखा था जब बाल संरक्षण आयोग की सदस्य स्कूल के आकस्मिक निरीक्षण में पहुंची थी तब उन्होंने जब बाक्स खुलवाया तो उक्त शिकायत पर आरोपी शिक्षक के विरुद्ध पुलिस ने अपराध क्र.23/23 अंतर्गत आईपीसी की धारा 354 तथा 12 के तहत अपराध दर्ज कर मामले को विवेचना में लिया था जांच उपरांत जब आरोपी शिक्षक की पतासाजी की गई तो वह फरार हो गए था पुलिस से मिली जानकारी अनुसार पुलिस इस मामले में लगातार आरोपी शिक्षक को पतासाजी में लगीं रहीं लेकिन आरोपी शिक्षक हाईकोर्ट से अग्रिम जमानत लेने की फिराक में लगातार अपना लेकेशन बदलता रहा इस संबंध में यह भी पता चला है कि आरोपी शिक्षक लगातार प्रयास करता रह रहा और इसके लिए उसने एंडी चोटी का जोर भी लगाया परन्तु उसे अग्रिम जमानत नहीं मिल पाई इस बीच पुलिस ने उसका लोकेशन भी ट्रेस किया और अंततः उसे गिरफ्तार करने में सफलता भी प्राप्त की इस संबंध में थाना प्रभारी भरत बरेठ ने बताया कि आरोपी शिक्षक उत्तरा कुमार लहरें 45 वर्ष आ.सुखचैन लहरे मूल निवासी आसरा को इस मामले में गिरफ़्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है।
सी सी एन आई न्यूज़ डोंगरगांव से संतोष सहारे की रिपोर्ट


















No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.