प्रेस विज्ञप्ति
दिनांक 14.07.2023
पुलिस थाना डोंगरगांव जिला राजनांदगांव
थाना डोंगरगांव क्षेत्र के ग्राम कोकपुर में अवैध रूप से शराब रखकर बिक्री कर रहा है की सुचना पर मौके परहमराह स्टाप व् गवाहन के रेड कार्यवाही कर
1 आरोपी उमाशंकर पिता राजकुमार गेंड्रे उम्र 24 साल पता झंडातलाव पुलिस चैकी चिचोला थाना छुरिया जिला राजनागाव् को रंगे हाथ पकड़ाया, डोंगरगांव पुलिस की कार्यवाही ।
धारा 34(1)खआबकारी एक्ट के तहत् की गयी कार्यवाही*
श्रीमान् वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय श्री अभिषेक मीणा के दिशा निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय श्री लखन पटले एवं उप पुलिस अधीक्षक नेहा वर्मा जी के मार्गदर्शन में चलाए जा रहे अभियान अवैध शराब बिक्री/शराब पीने/पिलाने की सुविधा उपलब्ध कराने वालों के ऊपर कार्यवाही हेतु आज दिनांक 14.07.2023 को निरी. भरत बरेठ के नेतृत्व में थाना डोंगरगांव पुलिस के द्वारा ग्राम कोकपुर न्यू जाप फॅमिली ढाबा के सामने अवैध रूप से शराब रख कर बिक्री करते रंगे हाथ पकड़ा गया आरोपियों को रंगे हाथ पकड़ा गया
आरोपी के विरूध्द अवैध रूप से शराब बिक्री करने पर अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया है।
उक्त कार्यवाही में प्रधान आरक्षक भूपेंद्र कोचे एवं आरक्षक सतेंद्र डहरे nu.1546, धर्मेंद्र सिह 1251 की भूमिका सराहनीय रहा
सी एन आई न्यूज़ डोंगरगांव से संतोष सहारे की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.