गाय को टक्कर मार सिक्स लाइन के रांग साइड होते कार पहुची हाइवे के नीचे गिरी
बड़ा हादसा टला लेकिन गाय की हुई मौत धरसीवा क्षेत्र में थम नहीं रही गौवंश की हादसों में मौत
सांकरा निको सिलतरा । गौवंश की लगातार सड़क हादसों में मौतें तो कहीं दुपहिया सवारों के गौवंश से टकराकर घायल होने की घटनाओं के बाबजूद भी यदि जिम्मेदारों के कानों में जूं तक न रेंगे तो इसे क्या समझा जाये क्या यही समझा जाए कि इस क्षेत्र में सरकारी आदेशों की धज्जियां उड़ाने में जिम्मेदारों को महारथ हांसिल है यदि नहीं तो फिर क्यों जिम्मेदार सड़को से गौवंश की मौजूदगी को हटाने का प्रयास नहीं करते। चरोदा ब्रिज जीके टाउनशिप सांकरा के बाद अब शनिवार को फिर एक गाय की कार की टक्कर से दर्दनाक मौत हो गई और एक बहुत बड़ा हादसा होते होते टल गया।
बिलासपुर की तरफ से यदि कोई यात्री वाहन आ जाता तो होती बड़ी घटना
शनिवार की यह घटना सिलतरा व चरोदा के बीच की दोपहर बाद की घटना है ओर यह घटना कुछ इस तरह हुई कि रायपुर से बिलासपुर की ओर जा रही एक तीव्र रफ्तार कार डिवाइड से अचानक सिक्स लाइन पर आ गयी तीव्र रफ्तार कार गाय को टक्कर मारते अनियंत्रित होकर डिवाइडर के ऊपर चढ़कर रांग साइड की थ्री लाइन पर पहुची ओर सीधे हाइवे के नीचे खेत मे जा घुसी गनीमत यह रही कि उस समय इस व्यस्त मार्ग पर बिलासपुर की तरफ से रायपुर की तरफ कोई वाहन या यात्री वाहन नहीं आ रहा था अन्यथा यह अनियंत्रित कार रांग साइड में आ रहे वाहन से टकराती ओर एक बड़ा हादसा हो सकता था जिसमे जानमाल की भी बड़ी हानि हो सकती थी इस घटना में गाय की तो घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई लेकिन कार सवार बाल बाल बच गए हालांकि कार का सामने का हिस्सा जरूर क्षतिग्रस्त जरूर हो गया ।
किया अंतिम संस्कार
सांकरा सिलतरा के गौसेवकों की टीम के सदस्य लोकेश साहू टीनू कांत एवं धनंजय पाठक ने मौके पर जाकर जेसीबी की मदद से गाय का अंतिम संस्कार कराया।
धरसीवा क्षेत्र में कहां गायब हैं जिम्मेदार धरसीवा क्षेत्र में जहां जिन गांवों में गौठान हैं वहां ओर जहां गौठान नहीं हैं वहां भी सड़को के हाल बेहाल हैं चरोदा सिलयारी सिलतरा सांकरा धनेली रावाभाटा आदि में सिक्स लाइन फोर लाइन एवं गांव की सड़कों पर दिन रात गौवंश नजर आते है अक्सर दुपहिया वाहन सवार भी गौवंश से टकराकर गिरते रहते हैं तो वहीं भारी वाहनों की चपेट में आने से गौवंश की मौत हो रहीं हैं बाबजूद न तो कोई जिम्मेदार जन प्रतिनिधि इस दिशा में कोई खास ध्यान दे रहे न ही स्थानीय प्रशासन में बैठे जिम्मेदारों का इस ओर कोई ध्यान देखा जा रहा है।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.