भूपेन्द्र सिन्हा
गरियाबंद में नई पहल
शांति विजय ज्वेलर्स के संचालक विकास पारख ने अपने स्टाफ का जन्मदिवस को नए तरीके से मनाया।
गरियाबंद:- गरियाबंद के शांति विजय ज्वेलर्स के संचालक विकास पारख जी ने पाश्चात्य संस्कृति में केक काटने और मोमबत्ती को जलाकर बुझाने के प्रथा को बंद करने हेतु अपने धर्म गुरु के आदेशानुसार पारख जी ने अपने भारतीय संस्कृति के अनुसार अपने स्टाफ ललेश कुमार जगत खरहरी के जन्मदिन पर नगर के प्रतिष्ठित हनुमान जी के मंदिर में पुजारी जी के सानिध्य में अपने सभी स्टाफ को के साथ जाकर हनुमानजी की पूजा अर्चना कर हनुमान चालीसा का पाठ करके जन्मदिवस को मनाया।
इस अवसर पर शांति विजय ज्वेलर्स के सभी स्टाफ एवं हनुमान मंदिर के पुजारी जी मौजूद थे।
ज्ञात है कि विकास पारख जी विगत 9 वर्षों से गरियाबंद ब्लड डोनर ग्रुप का संचालन कर रहे है एवं कई जरूरत लोगों को वे रक्त दिलाकर जान बचा चुके हैं लगातार 9 वर्षों से बल्ड डोनर ग्रुप के संचालन से गरियाबंद जिले के लोगों को बल्ड के लिए नहीं भटकना पड़ रहा है एवं पारख जी कई वर्षों से समाजसेवा में लगे हुए हैं।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.