नव वर्ष का स्वागत है.।
नव वर्ष चैत्र शुक्ल प्रतिपदा, विक्रमी संवत २०८२, प्रहलाद मिश्रा, अध्यक्ष गौड़ ब्राह्मण समाज संस्था, रायपुर ।
सी एन आइ न्यूज-पुरुषोत्तम जोशी । रायपुर- ३० मार्च रविवार से हिन्दू नववर्ष प्रारंभ हो रहा है इसी तिथि से चैत्र नवरात्रि का भी शुभारम्भ है।
हम सब मिलकर इस शुभ अवसर को नव जीवन के संकल्प सहित हर्षोल्लास एवं मंगल कामनाओं के साथ मनाएं.।क्योंकि ब्रह्मा जी ने सृष्टि की रचना इसी दिन से की अतः यह सृष्टि का प्रथम दिवस है.।
. परिवार के सभी लोग इस अवसर पर अपने घर आंगन द्वार को स्वच्छ करें और सुसज्जित करें।
. नवरात्रि इसी दिन से प्रारंभ हो रही है तो संभव हो तो नवरात्रि के पूरे व्रत रखें, अन्यथा कम से कम एक दिन का व्रत अवश्य रखें.
. घर पर नववर्ष की पताका लगाएं.
. सायंकाल परिवार सामूहिक रूप से नववर्ष के उपलक्ष्य में अपने द्वार पर दीपक जलाएं.. और पूर्व तैयारी से हमारा प्रयास हो की अपने आसपास के सभी घरों में पताका एवं दीप प्रज्वलन हो।
. यदि संभव हो तो उसी समय सामूहिक हनुमान चालीसा या सुंदर कांड का पाठ करें।
. जहां शंख और घंटा की उपलब्धता हो वहां शंखध्वनि का भी उपयोग करें..
. सभी बन्धु अपने मित्रों को नव संवत्सर २०८२ की शुभकामनाएं वाट्सअप एवं फेसबुक पर भेजना प्रारंभ करें।
प्रतिपदा वाले दिन मिलने पर नव वर्ष की शुभकामनाएं दें.
.
. नव संवत्सर के गौरव के अनुकूल कुछ नए प्रयोग भी जोड़ सकते हैं।
सभी लोगों से आग्रह है कि सामाजिक कार्यक्रमों में बढ़चढ़ कर पूरै परिवार के साथ अपनी भागीदारी निभाए ।
30 मार्च को हम सनातनियों का नववर्ष है,
विनम्र निवेदन है कि धर्म के लिए 50-100/- खर्च करके छत पर परम् पवित्र भगवा ध्वज अवश्य लगाएं।
जय श्रीपरशुराम ।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.