मोहला में पागल कुत्ते ने मचाया कोहराम, आसपास के लगभग 40 से अधिक लोगों को किया जख्मी
विधायक की सक्रियता एवम निर्देश पर जिला अस्पताल से आई जरूरी दवाई
मोहला - जिला मुख्यालय मोहला के लिए सोमवार का दिन बहुत ही जोखिमों भरा रहा जहां एक पागल कुत्ते ने पूरे नगर को अपने आतंक के चपेट में ले लिया था सुबह से शाम तक आसपास के महिला, पुरुष तथा बच्चें सहित लगभग 40 लोगों को पागल कुत्ता ने जख्मी कर दिया जिन्हें जरूरी इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मोहला तथा जिला अस्पताल राजनांदगांव के लिए रेफर किया गया।
*सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मोहला में राजनांदगांव से मंगाई गई जरूरी दवा*
मोहला नगर में इतने बड़े मात्रा में कुत्ते काटने से जख्मी लोगों की समुचित इलाज की बात आई तो सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मोहला में केवल एंटी रेबीज की जरूरी खुराक मिल पाई क्यों की जो दवाई केवल जिला अस्पताल स्तर पर ही सप्लाई होता है उसे भी विधायक के निर्देश पर जिला अस्पताल राजनांदगांव से मोहला मंगाया गया जिससे मरीजों के जिला अस्पताल स्थानांतरण का सिलसिला थम गया। ।
*मारा गया पागल कुत्ता*
दिनांक 18/7/2023दोपहर 02बजे
मोहला धान मंडी के पास पागल कुत्ते को मार दिया गया है। ग्रामवासियों ने ली राहत की सांस।
मिली जानकारी के अनुसारकुत्ते को मारने की जानकारी ग्राम पंचायत लिपिक कुशल यादव ने दी । जिसकीग्राम मे सर्वत्र प्रंशसा की जारही है।
*मोहला से योगेन्द्र सिंगने की रिपोर्ट। *


















No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.