पीएम मोदी ने रखी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम की आधारशिला
अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट
वाराणसी - आज मैं एक ऐसे दिन काशी आया हूं , जब चंद्रमा के शिवशक्ति पॉइंट पर भारत के पहुंचने का एक महीना पूरा हो रहा है। एक शिवशक्ति का स्थान चंद्रमा पर है और दूसरा शिवशक्ति का स्थान यहां काशी में है। काशी में आज एक इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम की आधारशिला रखी गई है। खेल को लेकर समाज की सोच बदली है , अब देश का मिजाज़ ऐसा बना है कि जो खेलेगा , वही खिलेगा। पूर्वांचल के युवाओं के लिये यह क्रिकेट स्टेडियम वरदान साबित होगा। ये स्टेडियम ईंट और क्रांकिट से बना एक मैदान नहीं बल्कि भविष्य के भारत का एक प्रतीक बनेगा। इससे खेलों को लोकप्रिय बनाने और युवाओं के बीच खेल प्रतिभा को निखारने में मदद मिलेगी।
उक्त बातें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम की आधारशिला रखने के बाद लोगों को संबोधित करते हुये कही। उन्होंने हर-हर महादेव से स्पीच की शुरुआत करते हुये भोजपुरी में कहा -आज फिर से बनारस आवे के मौका मिलल हौ , जो आनंद बनारस में हौ , वह कहीं नहीं। पीएम ने आगे कहा आप लोगों के बिना काशी में कोई भी कार्य सिद्ध नहीं हो सकता , आपके आशीर्वाद से काशी के कायाकल्प के लिये नये अध्याय लिखते रहेंगे। जबसे इस स्टेडियम की तस्वीरें बाहर आई है , उन्हें देखकर हर काशीवासी गदगद हो गया है। आज क्रिकेट के जरिये दुनियां भारत से जुड़ रही है . दुनियां के नये नये देश क्रिकेट खेलने के लिये आगे आ रहे हैं। जाहिर है कि आने वाले दिनों में क्रिकेट मैचों की संख्या भी बढ़ने जा रहे हैं। जब मैच बढ़ेंगे तो नये स्टेडियमों की जरूरत भी बढ़ेगी और बनारस का ये स्टेडियम भी इन जरूरतों को पूरा करेगा। इस स्टेडियम के पूरा होने पर 30,000 से ज्यादा लोग यहां बैठकर मैच देख पायेंगे। इसके निर्माण में बीसीसीआई का भी बहुत सहयोग होगा। मैं यहां का सांसद होने के नाते बीसीसीआई के सभी पदाधिकारियों का आभार व्यक्त करता हूं। पीएम मोदी ने कहा कि जब खेल के बुनियादी ढांचे का निर्माण किया जाता है , तो इसका ना केवल युवा खेल प्रतिभाओं के पोषण पर सकारात्मक प्रभाव पड़ता है बल्कि स्थानीय अर्थव्यवस्था के लिये भी यह अच्छा संकेत होता है। इससे होटल वालों , दुकानदारों , रिक्शा , नाव चलाने वालों को सभी को फायदा होता है। स्पोर्ट्स मैनेजमेंट के नये अवसर पैदा होते हैं , हमारे युवा स्पोर्ट्स से जुड़ी पढ़ाई कर सकेंगे। प्रधानमंत्री ने आगे कहा कि काशी का सांसद होने के नाते मैं यहां हुये बदलावों का भी साक्षी बना हूं। सांसद खेल प्रतियोगिता के दौरान जो उत्साह यहां रहता है , उसकी जानकारी भी मुझे मिलती रहती हैं। पीएम मोदी ने कहा कि खेलो इंडिया अभियान से आज बहुत कम उम्र में ही देश के कोने-कोने में टेलेंट की पहचान की जा रही है। खिलाड़ियों की पहचान करके उन्हें अंतर्राष्ट्रीय स्तर का एथलीट बनाने के लिये सरकार हर कदम उठा रही है। हमारा प्रयास वाराणसी के युवाओं को उच्च स्तरीय खेल सुविधायें देने का है , इसी सोच के साथ इस नये स्टेडियम के साथ ही सिगरा स्टेडियम पर भी करीब 400 करोड़ रुपये खर्च किये जा रहे हैं। खेलों में आज भारत को जो सफलता मिल रही है , वो देश की सोच में आये बदलाव का परिणाम है। हमने स्पोर्ट्स को युवाओं की फिटनेस , रोजगार और उनके कैरियर से जोड़ा है। पीएम मोदी ने कहा कि देश में जो नया स्पोर्ट्स इंफ्रेस्टेक्चर तैयार हो रहा है उसका लाभ बेटियों को मिलेगा। अब बेटियों को स्पोर्टस की ट्रेनिंग के लिये दूर नहीं जाना होगा। इसी के साथ जो नई एजुकेशन पॉलिसी बनाई गई है उसमें भी स्पोर्टस को एक अहम स्थान दिया गया है। देश के सभी राज्यों में स्पोर्टस को बढ़ावा दिया जा रहा है। उत्तर प्रदेश को भी खेलों को बढ़ावा देने के लिये हजारों करोड़ रुपये का बजट दिया गया है।पीएम मोदी ने मध्यप्रदेश का जिक्र करते हुये कहा- कुछ महीने पहले मैं शहडोल गया था , यहां कुछ नौजवानों से मिलने का मौका मिला। उनकी बातों से इतना प्रभावित हुआ। उन्होंने कहा कि हमारे यहां मिनी ब्राजील है। हमारे यहां घर में फुटबॉल खिलाड़ी है। एक ने बताया कि हमारे घर में तीन पीढ़ी से फुटबॉल खेली जा रही है।
गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी एयरपोर्ट पहुंचे , जहां मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उनका स्वागत किया। स्वागत पश्चात वे एयरपोर्ट से गंजारी स्थित जनसभा स्थल हेलिकॉप्टर से पहुंचे। अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम के आधारशिला रखने से पहले पीएम ने मिनी रोड शो भी किया। इसके बाद कार्यक्रम स्थल पर पीएम मोदी ने लगभग 451 करोड़ रुपये की लागत वाले अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम की आधारशिला रखी। यह क्रिकेट स्टेडियम बेहद खास होगा , इस भगवान शिव की थीम पर बनाया जा रहा है। इस स्टेडियम में आधा चांद, त्रिशूल और डमरू भी दिखाई देगा। वाराणसी रिंग रोड किनारे गंजारी में 30.6 एकड़ में प्रस्तावित इस अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम के निर्माण की जिम्मेदारी एलएंडटी को सौंपी गई है। इसमें तीस हजार लोगों के बैठने की क्षमता होगी और यह स्टेडियम आईसीसी मानकों के अनुसार तीस महीने में बनकर पूरा होगा। स्टेडियम में एक मुख्य मैदान , एक प्रैक्टिस ग्राउंड , एक दर्शक दीर्घा , एक मीडिया सेंटर और कई अन्य सुविधायें होंगी। इसके अलावा पीएम मोदी ने सांस्कृतिक महोत्सव 2023 के समापन एवं पुरस्कार वितरण समारोह में भाग भी लिया। साथ ही 1,115 करोड़ रुपये की लागत से नवनिर्मित 16 अटल आवासीय विद्यालयों का भी उद्घाटन किया। यहां सचिन तेंदुलकर ने पीएम मोदी को भारतीय क्रिकेट टीम की नई जर्सी भेंट की। वहीं उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पीएम मोदी की इस यात्रा को काशी के इतिहास की एक महत्वपूर्ण घटना मानते हुये इसकी सराहना की और यात्रा के लिये मोदी के एजेंडे का विवरण साझा किया। उन्होंने कहा कि बाबा श्री विश्वनाथजी की पवित्र नगरी काशी की यात्रा में एक और स्वर्णिम अध्याय जुड़ गया। यहां पीएम ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम की आधारशिला रखी। इस दौरान बीसीसीआई के चीफ रोजर बिन्नी , सचिव जय शाह समेत पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर , सुनील गावस्कर और कपिल देव , रवि शास्त्री भी मौजूद थे। गंजारी में जनसभा के बाद पीएम मोदी संपूर्णानंद स्टेडियम में नारी शक्ति वंदन-अभिनंदन कार्यक्रम में पहुंचे। जहां उन्होंने महिलाओं से बात करते हुये कहा कि आप नारी शक्ति वंदन अधिनियम को ही लीजिये , तीन दशकों से यह कानून लटका था। यह आपकी ही ताकत है कि संसद के दोनों सदनों में ऐसी-ऐसी पार्टियों को इसके समर्थन में आना पड़ा , जो पहले विरोध करते नहीं थकते थे। आप माता-बहनें जागरूक और एकजुट बनी है। यही वजह है कि हिंदुस्तान की सभी राजनीतिक पार्टियां अब आपसे डर रही हैं , कांप रही हैं। गंजारी में जनसभा के बाद पीएम मोदी संपूर्णानंद स्टेडियम में नारी शक्ति वंदन-अभिनंदन कार्यक्रम में पहुंचे। जहां उन्होंने महिलाओं से बात करते हुये कहा कि आप नारी शक्ति वंदन अधिनियम को ही लीजिये , तीन दशकों से यह कानून लटका था। यह आपकी ही ताकत है कि संसद के दोनों सदनों में ऐसी-ऐसी पार्टियों को इसके समर्थन में आना पड़ा , जो पहले विरोध करते नहीं थकते थे। आप माता-बहनें जागरूक और एकजुट बनी है। यही वजह है कि हिंदुस्तान की सभी राजनीतिक पार्टियां अब आपसे डर रही हैं , कांप रही हैं।


















No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.