लाल बहादुर नगर में हुआ परिवर्तन_संकल्प_यात्रा का भव्य स्वागत- हेमलाल वर्मा ।
इन दिनों भारतीय जनता पार्टी द्वारा पुरे छत्तीसगढ़ में परिवर्तन यात्रा निकाला गया है,जो रविवार को मोहला से छुरिया होते हुए देर शाम डोंगरगढ़ पहुंचा उसी बीच रास्ते में लाल बहादुर नगर में यात्रा का जोरदार स्वागत पूर्व विधायक खेदू राम साहु, पूर्व सरपंच देवेन्द्र साहु एवं भाजपा किसान नेता हेमलाल वर्मा के नेतृत्व में क्षेत्र के सैकड़ों ग्रामीण एवं कार्यकर्ताओं ने किया । यात्रा में प्रमुख रूप से प्रदेश अध्यक्ष भाजपा श्री अरूण साव जी , परिवर्तन यात्रा के प्रदेश संयोजक एवं भांठापारा विधायक श्री शिवरतन शर्मा जी एवं ओबीसी मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष श्री भरत वर्मा जी एवं साथ में सभी अतिथियों का स्वागत के साथ "अब नहीं सहिबो बदल के रहिबो " के नारा से गुंजा एल बी नगर। स्वागत में लाल बहादुर नगर ,मक्काटोला, हीरापुर,झिंझारी ,गोविंदपुर,अंडी,मड़ियान एवं धनडोंगरी के कार्यकर्ता शामिल हुए जिसमें प्रमुख रूप से पूर्व विधायक श्री खेदूराम साहु जी , पूर्व सरपंच देवेन्द्र साहु जी , भाजपा किसान नेता हेमलाल वर्मा, जनपद सदस्य प्रतिनिधि घनश्याम वैष्णव जी, अंडी के युवा सरपंच जसबीर सिंह चौहान जी , रामाधार ओझा जी,शत्रुहन वर्मा, चेतन साहु , राजकुमार ताम्रकार, देवेन्द्र यादव , युवराज चंद्रवंशी , अवध राम साहु, नरेंद्र ठाकुर, टेकचंद अग्रवाल, कुशल साहु, संतोष बंजारे,पुरानिक साहु, खेमलाल साहु,हरि राम मंडल ,झिराखन साहु, लक्ष्मीकांत रजक, अरूण वर्मा के साथ क्षेत्र के सैकड़ों ग्रामीण एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहें। कार्यकर्ताओं ने फुल माला एवं पुष्प वर्षा करके एवं फटाके जलाकर अतिथियों का स्वागत किया। प्रदेश अध्यक्ष श्री अरूण साव जी ने सभी कार्यकर्ताओं से निवेदन किया कि इस बार कांग्रेस की सरकार को बदालना है इसके लिए पुरे छत्तीसगढ़ में परिवर्तन यात्रा निकाला गया है जिसे सभी क्षेत्रों में भारी जनसमर्थन मिल रहा है, श्री साव जी ने कहा कि लाल बहादुर नगर के कार्यकर्ताओं का जोश देखकर मैं निश्चित तौर पर यह कह सकता हूं कि इस बार डोंगरगांव में कमल खिलेगा और छत्तीसगढ़ में भाजपा की सरकार बनेगा, उन्होंने भव्य स्वागत करने के लिए सभी कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त भी किया।


















No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.