लोकेशन / सिमगा
रिपोर्टर / ओंकार प्रसाद साहू
मों. नं.9399627970
ग्राम पंचायत दरचूरा मे नदी नालो की तरह बह रही है सड़को पर पानी।
सिमगा:- तहसील सिमगा के अंतर्गत ग्राम दरचुरा और आस पास के गांवो में पिछले 2 दिनो से झमाझम तेज बारिश के चलते नदी, नाले और तालाब उफान पर है। इसी बिच में ग्राम दरचुरा के तालाब के पानी उफान के कारण पानी गांव की मुख्य मार्ग सड़को पर आ चुका है, जिसके कारण आने जाने मे स्कूली बच्चो एवं ग्रामवासियों को बहुत ही समस्या का सामना करना पड़ रहा है। और तालाब से लगा गौठान है जो पूरा पानी से भर गया हैं जिसके कारण मवेशी जो है पानी मे रहने के लिए मजबूर है साथ ही साथ तालाब के किनारे बसे हुए लोगो के घर के दरवाजे तक पानी पहुँच गया है। लेकिन अभी तक ग्राम पंचायत व गांव के सरपंच द्वारा पानी की उचित व्यवस्था के लिए कोई कार्य नही किया गया हैं।


















No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.