महिलाओं ने खाया करू भात आज पति की दीर्घायु के लिए रखेंगी निर्जला व्रत
सीएनआई न्यूज़ बालोद से उत्तम साहू
बालोद।तीजा पर्व मनाने तीजहारिने अपने मायके पहुंच गई हैं और रविवार की रात करेले की सब्जी खाकर करू भात की रसम निभाई अनेक गांवों में ग्रामीणों के द्वारा सामूहिक रूप से तीज मनाने आई महिलाओं को करू भात खिलाया गया।जिले के ग्राम परना में बीते साल की तरह इस बार भी सभी तीजहारिन महिलाओं को बीती रात सामुहिक रूप से करू भात खिलाया गया। गांव के सभी घरों में आई तीजहारिन महिलाएं सहित पूरे गांव के लोगों ने एक साथ सामूहिक भोजन किया। युवाओं ने इसके लिए अपना योगदान देकर माताओं, बहन-बेटियों को भोजन कराया। इसी प्रकार ग्राम बोड़रा मे भी भाजपा नेता दुर्गानन्द साहू के सौजन्य से सामूहिक करू भात का आयोजन किया गया जहाँ पर400से अधिक महिलाओं ने करू भात खाया।
आज करेंगी निर्जला व्रत
महिलाएं आज सुबह पूजा अर्चना कर निर्जला उपवास की शुरुआत करेंगी और
मिट्टी बालू के शिवलिंग बनाकर उस पर फुलेरा बांधेंगी।हरतालिका तीज की पूजा में फुलेरा का बहुत महत्व है। ये भगवान महादेव की पांच पुत्रियों का प्रतीक है।
फुलेरा हरितालिका व्रत में विशेष महत्व रखता है कुछ प्राकृतिक फूल पत्तियों से यह बनाया जाता है फिर शिव पार्वती की पूजा की जाती हैं।तीजहारिने अपने अपने घरों में फुलेरा बांध कर रात को भगवान शिव माता पार्वती की पूजा अर्चना कर जागरण करेंगी और मंगलवार को पुनः विधि विधान के साथ पूजा अर्चना के बाद व्रत तोड़ेंगी।


















No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.