खैरागढ़ -देवव्रत जनसेवक के साथ ही जननायक भी रहे- विधायक यशोदा
सिविल लाइन मे देवव्रत की कांस्य प्रतिमा स्थापना के लिए हुआ भूमिपूजन
खैरागढ़ । दिवंगत विधायक देवव्रत सिंह की प्रतिमा स्थापना कार्यक्रम विधायक यशोदा वर्मा, जिला सहकारी बैंक अध्यक्ष नवाज खान, राजा आर्यव्रत सिंह, राजकुमारी शताक्षी सिंह, नपाध्यक्ष शैलेन्द्र वर्मा, पूर्व विधायक गिरवर जंघेल की उपस्थिति में संपन्न हुआ । 22 लाख रू की लागत से शहर के सिविल लाइन स्थित दुर्गा चौक के सामने स्थापित होने वाली कांस्य प्रतिमा स्थापना का भूमिपूजन करने विधायक यशोदा वर्मा ने कहा कि उन्हे राजनिति में लाने विधायक स्व देवव्रत सिंह का महत्वपूर्ण योगदान रहा सरपंच रहते उन्होने बहन बनाकर राजनिति में आने लगातार प्रेरित किया । जिसके चलते आज वे विधायक बन पाई। जिला सहकारी बैंक अध्यक्ष नवाज खान ने दिवंगत विधायक देवव्रत सिंह के साथ छग बनने के बाद से की गई राजनिति को याद करते कहा कि देवव्रत सिंह के परिवार ने जनता के लिए राजनिति की और खैरागढ़ को इस मुकाम तक पहुँचाया । कांग्रेस की सेवा करने वाले पूरे राजपरिवार के सदस्यों का नाम गिनाते नवाज खान ने कहा कि कांग्रेस को लगातार ऊंचाईयों तक पहुँचाने का कार्य राजपरिवार ने किया अब इसे आगे ले जाने से ही स्व देवव्रत को सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित होगी । दिवंगत देवव्रत के पुत्र राजा आर्यव्रत सिंह ने इस दौरान कहा कि उनके पिता की एक ही सीख याद आती है जब उन्होने कहा था कि नाम नही काम ऐसा हो कि लोग याद करे। आज पूरा शहर नगरपालिका सहित उनकी प्रतिमा लगाकर उन्हें सम्मानित कर रहा है यह शहर सहित परिवार के लिए गौरवपूर्ण क्षण है |
सीएनआई न्यूज़ खैरागढ़ से सोमेश कुमार की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.