खैरागढ़ -समग्र शिक्षा जिला केसीजी द्वारा राष्ट्रीय अभियान अंतर्गत जिला स्तरीय कबाड़ से जुगाड़ प्रदर्शनी दिलीप सिंह मंगल भवन में आयोजित की गई,जिसमे गणित और विज्ञान विषय से संबंधित टीएलएम शामिल किए गए थे,जिसमे दोनों ब्लॉक से करीब 40 शिक्षक अपने टीएलएम के साथ उपस्थित थे,जिसमे गणित विषय आधारित प्रदर्शनी में प्राथमिक शाला कोहकाबोड के शिक्षक कोमल चन्द कोठारी द्वारा निर्मित टीएलएम FLN पुस्तिका ( खेल खेल में गणित)को द्वितीय स्थान मिला,इससे पहले भी ब्लॉक स्तरीय प्रदर्शनी में विशिष्ट स्थान प्राप्त करते हुए यह टीएलएम जिला स्तरीय प्रतियोगिता में शामिल हुआ,प्रदर्शनी में डिप्टी कलेक्टर टंकेश्वर साहू,डीईओ के व्ही राव,बीआरसी सुजीत सिंह चौहान,सतीश श्रीवास्तव व दोनों ब्लॉक के समन्वयक गण व शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित थे।
टीएलएम को लेकर शिक्षक कोमल कोठारी ने बताया कि गणित की सभी संक्रियाओं को एक पुस्तिका के रूप में इस टीएलएम में शामिल किया गया है,जिसमे एक ही टीएलएम से कक्षा 1 से 5 तक के बच्चो को बहुत सारी चीजों को सिखाया जा सकता है,इस टीएलएम से बच्चो को गणितीय संक्रियाएँ, छोटा, बड़ा,पूर्ववर्ती परवर्ती,स्थानीय मान ,संख्या का विस्तारित रूप,पहाड़ा,गिनती,लघुत्तम,महत्तम समापवर्तक,भिन्न,कोण आदि चीजो को सरलता से बताया जाता है जिससे आसानी से बच्चो में गणितीय कौशल का विकास होता है,टीएलएम रुचिकर व मनोरंजक बनाया गया है,जिससे बच्चे खेल खेल में खेलते हुए सीख सकते है,शिक्षक की इस उपलब्धि पर सरपंच क्षिप्रा सिंह,शिक्षाविद हर्षबहादुर सिंह,शाला प्रबंधन समिति अध्यक्ष हीरा यदु,संकुल समन्वयक रामेश्वर वर्मा,तोपचन्द वर्मा, प्रधान पाठक चंद्रकिरण ठाकुर,शिक्षिका गीता गहरवार,अनुराधा सिंह,रेखा वर्मा ,ज्योति केहरि,भगवती प्रसाद सिन्हा, ललित साहू, पन्ना लाल देवांगन ने बधाई दी
सीएनआई न्यूज़ खैरागढ़ से सोमेश कुमार की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.