धारदार चाकू सहित दो व अवैध शराब सहित दो गिरफ्तार
उरला पुलिस ने अवैध शराब व चाकू लहराकर भय फैलाने वाले 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जानकारी के मुताबिक गुरूवार को थाना उरला पुलिस की टीम द्वारा थाना उरला क्षेत्रांतर्गत अछोली बाजार चौक के पास हाथ में धारदार चाकू लेकर आम लोगो को भयभीत करने वाले आरोपी मोहन ध्रुव पिता बलराम ध्रुव उम्र 20 साल निवासी अछोली दुर्गा चौक को अवैध रूप से रखें 01 नग धारदार चाकू सहित गिरफ्तार कर उसके विरुद्ध थाना उरला में अपराध क्रमांक 364 / 23 धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट का अपराध पंजीबद्ध किया गया इसी तरह उरला अछोली स्थित हीरा कंपनी के सामने आम रोड़ में हाथ में धारदार चाकू लेकर राहगीरों को भयभीत करने वाले ईश्वर पाल पिता अश्वनी पाल उम्र 19 साल निवासी रामायण चौक अछोली को भी गिरफ्तार कर उसके कब्जे से एक नग धारदार चाकू जप्त कर अपराध क्रमांक 365/23 धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट के तहत कार्यवाही की गई
67 पौव्वा अवैध शराब के साथ 02 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस ने अलग अलग स्थानों से दो आरोपियों को 67 पौव्वा अवैध शराब के साथ गिरफ्तार किया है उरला की हीरा पावर कंपनी के पास एक व्यक्ति अपने पास बोरी में शराब रखा था जिसका नाम भागवत निषाद निवासी अछोली है उसकी बोरी की तलाशी लेने पर बोरी में देशी शराब रखा होना पाया गया आरोपी से 32 पौवा देशी शराब कीमती लगभग 3,700/- रूपये जप्त कर आरोपी के विरुद्ध थाना उरला में अपराध क्रमांक 363 / 23 धारा 34 (2) आबकारी एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर कार्यवाही किया गया इसी तरह उरला क्षेत्रांतर्गत बाजार चौक अछोली के पास अवैध रूप से शराब के साथ आरोपी धनेश्वर निषाद को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से कुल 35 पौवा देशी शराब कीमती लगभग 4,600 /- रूपये जप्त कर थाना उरला में अपराध क्रमांक 366/23 धारा 34(2) आबकारी एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर कार्यवाही की गई ।


















No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.