ताईक्वांडो मार्शल आर्ट्स में डोंगरगढ़ के बच्चे नेशनल के लिए हुए चयन
राजनंदगांव जिले के डोंगरगढ़ के तीन बच्चो का ताईक्वांडो मार्शल आर्ट्स में चयन हुआ छत्तीसगढ़ के अलग अलग सम्भाग से 14 से 19 वर्ष के बच्चे शामिल हुए थे नेशनल कोरबा में आयोजित 23वी SGFI स्कूल गेम फेडरेशन ऑफ इंडिया प्रतियोगिता जिसमें पुरे छत्तीसगढ़ के सभी संभाग रायपुर, बिलासपुर, सरगुजा, बस्तर, दुर्ग से आए खिलाडियों ने मार्शल आर्ट्स जैसे खेल में भाग लिया और अपना दम खम दिखाया साथ ही जिला और ब्लॉक का प्रतिनिधित्व किया वही डोंगरगढ़ शहर मां बम्लेश्वरी की नगरी से ऑन द राइस मार्शल आर्ट्स एकेडमी के 3 खिलाडियों ने भाग लिया और अपना हुनर दिखाकर नेशनल चयन सूची में नाम दर्ज*
तीनो बच्चे डोंगरगढ़ के स्थाई निवासी है और पढ़ाई के साथ साथ रोजाना 2 घण्टे अभ्यास करते है और इनके कोच मुकेश साहू अपनी पूरी मेहनत ऐसे बच्चो पर लगाते है जो इस कार्य को करने में अपना जुनून रखते है आज परिणाम आपके सामने है कि चयनित बच्चो में शौर्य मिश्रा पिता महेश मिश्रा गोल्ड मेडल, ऋषभ वाल्दे पिता देवेन्द्र वाल्दे गोल्ड मेडल, पलक भनारकर पिता जितेन्द्र भनारकर सिल्वर मेडल प्राप्त किया जिसके लिए शहर के गणमान्य नागरिक एवं मार्शल आर्ट्स परिवार संस्था से ढेरों शुभकामनाएं बधाई दी साथ ही उज्वल भविष्य की कामना करते हुए नेशनल में और अच्छा प्रदर्शन कर आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया गया ।चयनित बच्चो ने मीडिया से चर्चा में बताया कि हमारे सफलता के पीछे हमारे कोच - मुकेश साहू सर है साथ ही हमारे माता पिता का भी योगदान है बच्चो ने यह भी बताया कि इस मार्शल आर्ट्स जैसे खेल में कॉफी अभ्यास की जरुरत पड़ती है और चोट भी लगता है यह हर कोई नही कर पाता। और साथ ही यह भी बताया कि आज के इस कलयुग को देखते हुए हर किसी माता पिता को अपने बच्चे के भविष्य के लिए इस मार्शल आर्ट्स आत्मा सुरक्षा को सीखना चाहिए ताकि समय आने पर वह अपना बचाव भी कर सकें। और छत्तीसगढ़ सरकार को जैसे अन्य खेलों को प्रमोट करते है वैसे ही मार्सल आर्ट को भी प्रमोट करने की जरूरत है
सी एन आई न्युज राजनादगांव से रोशन कुमार पटेल की रिपोर्ट।


















No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.