पंडरा पथरा प्राथमिक विद्यालय की बना तालाब स्कूल के सामने जलभराव
रास्ते में कीचड़; अभिभावक बच्चों को स्कूल भेजने से कतरा रहे
कोटा विकासखंड के बेलगहना इलाके के ग्राम पंचायत पंडरा पथरा गांव में प्राथमिक विद्यालय की हालत दयनीय है। स्कूल के सामने जलभराव हो गया है। बच्चे कीचड़ में से गुजरकर स्कूल जाने को मजबूर हैं। बच्चे विद्यालय आने में आनाकानी कर रहे हैं। इस गंदे पानी में गिरकर बच्चे कई बार चोटिल भी होते हैं।
इसी वजह से अभिभावक अपने बच्चों को स्कूल नहीं भेज रहे हैं।
स्कूल के सामने ही पूरा कीचड़ फैला रहता है। स्कूल के सामने ही पूरा कीचड़ फैला रहता है।रास्तों पर जगह जगह हैं गड्ढे
बताया कि जब बारिश होती है तो विद्यालय तालाब में तब्दील हो जाता है। स्कूल से गुजरने वाला रास्ता खराब है। जगह जगह गड्ढे हो चुके हैं। यहां पर कच्ची सड़क है। बारिश की वजह से यहां पर जलभराव हो जाता है। बच्चों को स्कूल आने जाने में परेशानी होती है। लेकिन अधिकारीगण ध्यान नहीं दे रहे हैं। ग्राम उपसरपंच ने कहा मामला संज्ञान में आया है।सरपंच व प्रधान से बात कर कार्य को कराया जाएगा। जल्द ही समस्या का समाधान किया जायेगा
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.