संगीत नगरी में आज पहली बार गणेशोत्सव पर निकलेगी झांकी, पुलिस और पालिका प्रशासन ने बनाई व्यवस्था
विसर्जन झांकी में शिव बारात, शिव पूजन के साथ प्रदेश की लोककला के होंगे दर्शन
खैरागढ़ । राजनांदगांव की तर्ज पर संगीत नगरी में आज पहली बार शहर की सभी गणेशोत्सव समितियों की झांकी एक साथ शहर का 'भ्रमण करेगी निर्धारित समय तक शहर के 15 समितियो की झांकी एक साथ निकलेगी। इस दौरान शहर की चार समितियो द्वारा चल झांकियों का निर्माण भी किया गया है। झांकियों में ज्यादातर शिव पूजन, बारात के साथ छग प्रदेश की सांस्कृतिक झलक दिखेगी । शहर मे पहली बार एक साथ निकलने वाली झांकियों के रूटो और शहर भर में रात में होने वाले अपने तरह की पहली बार आयोजितझांकियों को लेकर प्रशासन ने भी पुख्ता इंतजाम किए है । विसर्जन झांकियों के द्वारा संपूर्ण व्यवस्था बनाने थानेदार ने समिति पदाधिकारियो की बैठक लेकर सुरक्षा सहित अन्य व्यवस्था को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश भी जारी किए। समितियों के एक साथ विसर्जन झांकी निकलने को लेकर भी शहर में उत्साह का माहौल है। पहली बार लोगो को सभी समितियों की झांकी एक साथ देखने को मिलेगी ।
निकलेगी शिव की बारात, छग की पारंपरिक कला के होंगे दर्शन
पहली बार गणेशोत्सव समितियों द्वारा निकाली जाने वाली झांकी मे अब तक चार समितियो की झांकी सामने आई है फतेह मैदान में विराजित खैरागढ़ के राजा प्रतिमा के साथ शिव की बारात की झांकी में नंदी सहित भूतपिशाच शामिल होंगें। बस स्टैण्ड गणेशोत्सव समिति द्वारा बनाई गई झांकी में रामसेतू निर्माण के दौरान भगवान शिव पूजन की झांकी दिखेगी । बरेठपारा समिति द्वारा शिव का पूजन करने लोगों की झांकी और तुरकारी पारा समिति द्वारा प्रदेश के लोकपर्व की झांकी के साथ छग महतारी के दर्शन होंगें ।
बरेठपारा, ठाकुरपारा होते गोलबाजार से निकलेगी झांकी
पहली बार गणेशोत्सव में आयोजित होने वाली झांकी के लिए शहर में इसका नया रूट बनाया गया है। लंबी दूरी से आने वाली समितियों की झांकी सीधे गोलबाजार पहुँचेगी तो कम दूरी वाली समितियो की झांकी ईतवारीबाजार होते बरेठपारा, ठाकुरपारा से होकरगोलबाजार चौक पहुँचेगी । यहाँ से एक साथ सभी झांकियां बख्शीमार्ग इतवारीबाजार होते वापस मुख्य मार्ग से पूराना बस स्टैण्ड पहुँचेगी जहाँ दाउचौरा स्थित मुस्का नदी एनीकट पर गणेश प्रतिमाओं का विसर्जन होगा । रातभर चलने वाले आयोजन को लेकर समितियो द्वारा भी विशेष तैयारियाँ की गई है। गणेश झांकियों मे आकर्षक लाइटिंग, डीजे के साथ स्थानीय कलाकारो द्वारा बनाए गए। आर्च आकर्षण का केन्द्र रहेंगे । झांकियों का आयोजन रात 9 बजे से शुरू होगा ।
तैनात रहेगी पुलिस, पालिका ने बनाए इंतजाम
पहली बार गणेशोत्सव झांकी को शांति के साथ निकालने के दौरान पुलिस प्रशासन ने भी तगड़ी व्यवस्था बनाई है। समितियों को पहले ही दिशा निर्देश दिए गए है। पुलिस अधिकारियों सहित जवानों को शहर भर में तैनात किया जाएगा। पुलिस के जवान झांकियों के साथ भी चलेंगे । पालिका प्रशासन द्वारा मुख्यमार्ग सहित झांकियों के गुजरने वाली सड़को की सफाई, मलबा हटाने कार्यवाही की गई है । कई जगहो पर अवैध कब्जो, पोल को भी हटाया गया है । मुस्का एनीकट की सफाई सहित वहाँ अन्य सुरक्षा व्यवस्था और कर्मचारियों को विसर्जन के दौरान तैनात रहने निर्देश दिए गए है ।
सीएनआई न्यूज़ खैरागढ़ से सोमेश कुमार की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.