संभागायुक्त पाठक ने ली निर्वाचन अधिकारियो की बैठक
मतदाता सूची की सूक्ष्मता से जांच और त्रूटि रहित रखने के दिए निर्देश
खैरागढ़ संभागायुक्त एवं रोल आब्जवर जनक पाठक ने जिला कार्यालय में निर्वाचन संबंधी बैठक लेकर आवश्यक निर्देश दिया ।इस दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी गोपाल वर्मा उपस्थित थे। संभागायुक्त जनक पाठक ने जिला अधिकारियों को मतदाता सूची की सूक्ष्मता से जांच करने, कोई त्रुटि न हो इसका विशेष ध्यान रखने कहा । इस दौरान द्वितीय विशेष पुनरीक्षण के दौरान प्राप्त 6, 7 व 8 फार्म के निराकरण का मतदान केन्द्रवार अवलोकन किया। उन्होंने 4 प्रतिशत से अधिक नए मतदाता जुड़ने वाले मतदान केन्द्र और 2 दो प्रतिशत से अधिक मतदाताओं के नाम विलोपित हुए मतदान केन्द्रों में ईआरओ एवं एईआरओ के द्वारा सभी कार्यों की सूक्ष्मता से जांच करने के निर्देश दिए। बैठक में जिले के सभी मतदान केन्द्रों का निरीक्षण करने, निरीक्षण के दौरान मूलभूत सुविधाओं में कमी पाए जाने की स्थिति उसे तत्काल दूर करने कहा।। संभागायुक्त पाठक ने इस दौरान ने स्ट्रांग रूम एवं गणना स्थल की तैयारी के संबंध में विस्तृत चर्चा की। इसके अलावा व्हीआईपी वोटरों का नाम सूक्ष्मता से जांच करने और व्ही आईपी वोटरों का नाम नहीं छूटने के निर्देश दिए बैठक में उप जिला निर्वाचन अधिकारी एवं डी. एस. राजपूत, प्रकाश राजपूत, एसडीएम रेणुका रात्रे, तहसीलदार प्रीति लारोकर, नेहा ध्रुव, अमरदीप अंचल सहित निर्वाचन शाखा के अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।
सीएनआई न्यूज़ खैरागढ़ से सोमेश कुमार की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.