छग पुलिस डकैती की जांच में जुटी हुई है - बिलासपुर आईजी
अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट
रायगढ़ - ढिमरापुर चौक के पास एक्सिस बैंक में हुई डकैती के मामले में बिलासपुर आईजी अजय यादव ने मीडिया से डकैती की रकम की पुष्टि की है। आईजी अजय यादव के मुताबिक फॉरेंसिक टीम और बैंक के ऑपरेशन मैनेजर की निगरानी में हुई लूट की रकम की गणना की गई है जिसमें 04 करोड़ 19 लाख 46 हजार की नगद राशि और 78 पैकेट्स में लोन हेतु गिरवी रखवाये गये कुल 2.917 किलोग्राम के सोने के आभूषण जिनका वर्तमान बाजार मूल्य लगभग 01करोड़ 43 लाख 09 हजार एक सौ सतत्तर है। कुल मशरूका जिसकी लूट हुई का मूल्य 05 करोड़ 62 लाख 55 हजार एक सौ सतत्तर आंकलन किया गया है। मंगलवार की शाम आईजी अजय यादव ने घटना के बाद बैंक का मुआयना किया और कर्मचारियों से अलग-अलग पूछताछ भी की। आईजी अजय यादव ने कहा घटना के बाद सभी जिलों के थानों को अलर्ट किया गया है। उन्होंने बताया कि घटना में पेशेवर गिरोह शामिल है , जो कि झारखंड के हो सकते हैं। सीसीटीवी में आरोपियों का हुलिया सामने आया है , जिसकी पहचान की जा रही है। रायगढ़ के अलावा कोरबा जशपुर जांजगीर और पड़ोसी जिले उड़ीसा की पुलिस को भी अलर्ट किया गया है। पुरी छत्तीसगढ पुलिस रॉबरी की जांच में जुटी हुई है। जांच के लिये स्पेशल टीम का गठन भी किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि आरोपियों की जो बाईक बरामद हुई है उसकी नंबर प्लेट फर्जी है और बाईक चोरी की है , इस एंगल से भी पुलिस जांच कर रही है। आईजी का कहना है की घटना को लेकर उड़ीसा और झारखंड के डीजी से लगातार बातचीत की जा रही है। उन्होंने बताया कि वारदात के पहले आरोपियों ने पूरी रेकी की थी।
लगभग नौ बजे की बैंक खुलने के साथ ही घटना हुई है। लगभग सात आरोपी समझ में आ रहे हैं जो बैंक कर्मचारियों के पीछे घुसे हैं। उन्होंने बैंक के गार्ड को कब्जे में लिया और एक कमरे में ले गये। लॉकर की चाबी मांगी गई , नहीं देने पर चाकू मारा है। दो कैशियर थे , उसमें से एक कैशियर पहले आ गया था। अभी मैचिंग चल रहा है कितनी रकम ले गये हैं।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.