वर्ल्ड कप 2023
भारतीय टीम की धमाकेदार जीत
पाक को सात विकेट से दी मात।
राजधानी के जयस्तंभ चौक में जश्न ।
सी एन आइ न्यूज़-पुरुषोतम जोशी ।
अहमदाबाद -भारत ने पाकिस्तान को वर्ल्ड कप में लगातार आठवीं बार हराकर अपने जीत के क्रम को जारी रखा।
भारतीय टीम के जीतने का जश्न राजधानी वासी प्रशंसकों ने जयस्तंभ चौक में हिन्दुस्तान जिंदाबाद, भारतमाता की जय के नारों के साथ आतिशबाजी करके मनाया ।
इस जश्न में बच्चे, बुजुर्ग, युवा एवं महिलाओं ने गर्मजोशी के साथ शामिल हुए
कप्तान रोहित शर्मा ने टांस जीतकर पाकिस्तान को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया ।भारतीय गेंदबाजों ने पूरी टीम को 42.5 ओवर में 191रनों में समेट दिया, पाकिस्तान की ओर से कप्तान बाबर ने 50 रनों की पारी खेली उनका साथ मोहमद रिजवान ने 49 रन बनाकर दिया ।भारत के लिए जसप्रीत बुमराह, मो.सिराज,हार्दिक पांडया, कुलदीप यादव, रविंद्र जडेजा ने दो -दो विकेट झटके।
192 रनों का टारगेट भारतीय बल्लेबाजों ने 30.3ओवर तीन विकेट खोकर हासिल किया ।
सबसे धुआंधार पारी रोहित शर्मा ने86 रनों की खेली।श्रेयस अय्यर ने नाबाद 53 रन बनाये ।शुभमन गिल ने 16 रन,कोहली ने 16 रन ,और केएल राहुल ने नाबाद, 19 रन बनाये ।
पाकिस्तान की ओर से शाहिन अफरीदी को दो विकेट और हसन अली को एक विकेट लेने में सफलता मिली ।
जसप्रीत बुमराह मैन आंफ दी मैच रहे ।
भारतीय टीम का अगला मुकाबला 19 अक्टूबर को बांग्लादेश देश के साथ होगा ।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.