Breaking

अपनी भाषा चुने

POPUP ADD

सी एन आई न्यूज़

सी एन आई न्यूज़ रिपोर्टर/ जिला ब्यूरो/ संवाददाता नियुक्ति कर रहा है - छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेशओडिशा, झारखण्ड, बिहार, महाराष्ट्राबंगाल, पंजाब, गुजरात, आंध्रप्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटका, हिमाचल प्रदेश, वेस्ट बंगाल, एन सी आर दिल्ली, कोलकत्ता, राजस्थान, केरला, तमिलनाडु - इन राज्यों में - क्या आप सी एन आई न्यूज़ के साथ जुड़के कार्य करना चाहते होसी एन आई न्यूज़ (सेंट्रल न्यूज़ इंडिया) से जुड़ने के लिए हमसे संपर्क करे : हितेश मानिकपुरी - मो. नं. : 9516754504 ◘ मोहम्मद अज़हर हनफ़ी - मो. नं. : 7869203309 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ आशुतोष विश्वकर्मा - मो. नं. : 8839215630 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ शिकायत के लिए क्लिक करें - Click here ◘ फेसबुक  : cninews ◘ रजिस्ट्रेशन नं. : • Reg. No.: EN-ANMA/CG391732EC • Reg. No.: CG14D0018162 

Sunday, October 15, 2023

चुनाव के मद्देनजर पुलिस थाना कान्हीवाडा की अवैध शराब के विरुध्द कार्यवाही

 जिला सिवनी मध्यप्रदेश

चुनाव के मद्देनजर पुलिस थाना कान्हीवाडा की अवैध शराब के विरुध्द कार्यवाही



सी एन आई न्यूज

सिवनी – विधानसभा चुनाव के मद्देनजर अपराध व अपराधियो पर नियंत्रण हेतु पुलिस अधीक्षक सिवनी श्री राकेश कुमार सिंह एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री जी.डी. शर्मा द्वारा आरोपियो की धरपकड़ 1. क्षेत्र में गतिविधियो पर लगातार नजर रख अवैध गतिविधियो पर कार्यवाही करने शराब के अवैध विक्रय व निर्माण के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करते हुये संदिग्ध स्थानो पर लगातार दवीश देने हेतु आपराधिक गतिविधियो की प्राप्त सूचना पर तत्काल कार्यवाही हेतु समस्त थाना / चौकी प्रभारियो को निर्देशित किया गया है उक्त निर्देशो के अनुक्रम में अनुविभागीय अधिकारी ( पुलिस ) आशिष भराडे के मार्गदर्शन में अनुभाग अन्तर्गत थाना प्रभारी कान्हीवाडा व उनकी टीम को अवैध गतिविधियों में संलिप्त के विरूध्द कार्यवाही हेतु लगाया गया है।

दिनांक 14.10.2023 को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि ग्राम बिछुआ से करकोटी तरफ एक व्यक्ति मोटर सायकल में अवैध रूप से भारी मात्रा में शराब बिक्री के लिये ले जाने वाला है। थाना प्रभारी कान्हीवाड़ा कार्य,मोहनीश बैस के नेतृत्व में तत्काल थाना स्तर पर पुलिस टीम गठित कर मुखबीर द्वारा बताये स्थान पर करकोटी से पाथरफोड़ी रोड नहर पुल के पास ग्राम करकोटी में हमराही स्टाफ व साक्षियो के नाकाबंदी कर इंतजार किये जो कुछ देर बाद गुखबिर के बताये अनुसार बिछुआ तरफ के एक व्यक्ति मोटर सायकल क्र. MH-31-DA-3413 से आते दिखाई दिया जिससे रोकने का प्रयास किया गया तो वह व्यक्ति मौके से भागने लगा जिसे हमराही स्टाफ के मदद से रोका गया जिसे पास चेक करने पर मोटर सायकल के पीछे 15-15 लीटर के 2-2 प्लास्टिक के डिब्बे कुल 04 डिब्बो में 60 लीटर हाथ भट्टी कच्ची महुआ की शराब कीमती करीब 6000 रूपये की होना पाई गई। जिससे उसका नाम पता पूछने पर अपना नाम लिकेश पिता मोहपाल धुर्वे उम्र 25 साल निवासी ग्राम बिछुआ थाना कान्हीवाड़ा का होना पाया गया आरोपी से शराब रखने संबंध में वैध दस्तावेज पूछने पर नही होना बताया जो आरोपी का कृत्य धारा 34(2) आबकारी एक्ट का घटित करना पाये जाने से उसके कब्जे से 60 लीटर हाथ भट्टी कच्ची महुआ की अवैध शराब एक डिस्कव्हर मोटर सायकल क्र. MH-31-DA – 3413 एवं एक नारियल की रस्सी विधिवत कार्यवाही कर जप्ती की जाकर मौके पर सीलबंद किया गया एवं आरोपी को गिरफ्तार कर आरोपी विकेश धुर्वे के विरूद्ध अप. क्र. 329 / 23 धारा 34 (2) आबकारी एक्ट का अपराध कायम कर आरोपी को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।

गिरफ्तार आरोपी लिकेश पिता मोहपाल धुर्वे उम्र 25 साल निवासी ग्राम बिछुआ थाना कान्हीवाड़ा जप्ती माल – 01. चार प्लास्टिक के डिब्बे में 60 लीटर हाथ भट्टी कच्ची महुआ की शराब कीमती 600 रूपये 02. एक डिस्कव्हर मोटर सायकल क्र. MH-31-DA-3413 कीमती करीब 25000 रूपये ।

कुल गशरूका कुल 31000/- रूपये

सराहनीय कार्य थाना प्रभारी कान्हीवाडा कार्य. निरीक्षक मोहनीश बैस, कार्य, सहा. उप जिरी. जगमोहन अधिकार, आर. 732 महेश ठाकरे, आर. 634 सुरेश चौहान

जिला ब्यूरो छब्बी लाल कमलेशिया की रिपोर्ट

No comments:

Post a Comment

Please do not enter any spam link in the comment box.

Hz Add

Post Top Ad