जिला सिवनी मध्यप्रदेश
नवरात्र ओर विजयादशमी पर्व को लेकर
शांति सभा की बैठक आयोजित हुई
सी एन आई न्यूज सिवनी लखनादौन
हम आपको बता दें कि जिला सिवनी मध्यप्रदेश के अंतर्गत आने वाले ब्लॉक लखनादौन के थाना लखनादौन में दिनांक 13/10/2023 को शांति सभा की बैठक संपन्न हुई जिसमें तहसीलदार ज्योति ठोके, एसडीओ अपूर्व भलावी, थानाप्रभारी केपी धुर्वे, जनपद उपाध्यक्ष दीपक निगम, अधिवक्ता, दुर्गा उत्सव समिति के सभी समिति के सदस्य एवं स्थानीय पत्रकार बंधु शामिल हुए ,जिसका मुख्य उद्देश्य नवरात्रि उत्सव को ध्यान में रखते हुए शांति सभा की विशेष बैठक थाना लखनादौन में रखी गई, जिसमें आदर्श आचार संहिता के नियमों का पालन करने के दुर्गा उत्सव समिति के सभी सदस्यों को सूचना दी गई कि सार्वजनिक जगहों में कार्यक्रम करने के लिए अनुमति लेना आवश्यक है एवं रात्रि 10 के बाद साउंड बंद करवाने के बारे में बताया गया
जिला ब्यूरो छब्बी लाल कमलेशिया की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.