ब्यूरो रिपोर्ट अमन शाह
जगदलपुर/विधानसभा चुनाव को देखते हुए छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस के सुप्रीमो अमित जोगी बस्तर संभाग के दौरे पर है शुक्रवार को अमित जोगी जगदलपुर के पहुंचे पत्रकार भवन में आयोजित पत्रवार्ता में अमित जोगी ने विधानसभा चुनाव को लेकर पार्टी की रणनीति की जानकारी दी उन्होंने कहा इस बार उनकी पार्टी चुनावी घोषणा पत्र नहीं लाएगी इसके स्थान पर उन्होंने गरीबी खत्म करने की 10 गरंटी स्टांप पेपर में लिखकर लोगों को दी है एक दिन पहले ही छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस के 3 पूर्व उम्मीदवारों के कांग्रेस ज्वॉइन करने पर अमित जोगी ने कहा चुनाव के दौरान कई लोगों अपना पाला बदलते है कुछ लोगों छोड़कर जा रहे है तो कई लोग चुनाव से पहले पार्टी ज्वाइन भी करेंगे प्रत्याशियों की घोषणा को लेकर अमित जोगी ने कहा पिछले चुनाव में उनकी पार्टी ने 3 महीने पहले ही उम्मीदवारों की घोषणा कर दी थी लेकिन इस बार उनकी पार्टी प्रमुख राजनीतिक दल भाजपा और कांग्रेस के ऐलान के बाद ही प्रत्याशी घोषित करने का निर्णय लिया है। इस दौरान इस दौरान उन्होंने राष्ट्रीय दलों से गटबंधन नहीं करने का ऐलान एक बार फिर किया।


















No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.