पुलिस अधीक्षक रत्ना सिंह ने अन्तर्राज्यीय स्थैतिक निगरानी दल(SST) कोहका और औंधी का निरीक्षण किया
चुनाव को प्रभावित करने के लिए अवैध शराब, नगद रकम, नशीले पदार्थो की आपूर्ति को रोकने हेतु दिए निर्देश
स्थैतिक निगरानी दल को गहनता से दो पहिया वाहन, चार पहिया वाहन और बड़े वाहनों की जॉच करने के दिये निर्देश
संवेदनशील क्षेत्र में चेकिंग के दौरान सुरक्षा बलो को दिये सुरक्षा संबंधी निर्देश
दिनांक 12/10/2023 को पुलिस अधीक्षक महोदया श्रीमति रत्ना सिंह (IPS) के द्वारा जिला मोहला मानपुर अ. चौकी अंतर्गत थाना कोहका और थाना औंधी में विधानसभा चुनाव 2023 के मद्देनजर महाराष्ट्र और छत्तीसगढ़ अन्तर्राज्यीय सीमा चेक पोस्ट में लगे SST टीम को चेक किया गया औऱ बलो को विधानसभा चुनाव को प्रभावित करने के लिए अवैध शराब, नगद रकम, नशीले पदार्थों की आपूर्ति को रोकने हेतु दिए निर्देश तथा सभी वाहनों को सघनता पूर्वक चेक करने का हिदायत दिया गया तथा बाहरी राज्यों से चुनाव को प्रभावित करने के लिये किसी भी प्रकार के अवैध वस्तुओं का परिवहन को पूर्णता से रोक लगाकर आवश्यक कार्यवाही करने निर्देश दिये | तथा संवेदनशील क्षेत्र में चेकिंग के दौरान सुरक्षा बलों को सुरक्षा के सम्बंध में आवश्यक दिशा निर्देश दी गयी। निरीक्षण के दौरान कोहका और औंधी थाना प्रभारी को प्रतिबंधात्मक कार्यवाही कर आचार सहिता को कड़ाई से पालन कराने निर्देशित किया |
निरीक्षण मे मयंक तिवारी अनुविभागीय अधिकारी पुलिस मानपुर,देवेंद्र दर्रो थाना प्रभारी औंधी, रविशंकर डहरिया थाना प्रभारी कोहक़ा उपस्थित रहे|
मोहला से योगेन्द्र सिंगने की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.