सुबह सुबह भाजपा प्रत्याशी विनोद खाण्डेकर पहुँचे जटाशंकर मंदिर(शिवधाम पर्वत)
विधिविधान से पूजा अर्चना कर विजय श्री का लिया आशिर्वाद
डोंगरगढ- माँ बम्लेश्वरी मदिर के दक्षिण दिशा में विराजमान श्री जटाशंकर मंदिर(शिवधाम पर्वत)में आ प्रातः काल भारतीय जनता पार्टी से अधीकृत प्रत्यासी विनोद खाण्डेकर ने मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष सोन कुमार सिन्हा,सचिव भागवत नामदेव ,उपाध्यक्ष जितेंद्र ठाकुर,कोसाध्यक्ष अभिषेक अग्रवाल,ट्रस्टी दिनेश निषाद व गिरीश साहू ,जयदीप सिंह,जयकांत सिन्हा,सहित अन्य साथियो के साथ श्री महाकाल जी का विधिविधान से पूजा अर्चना कर आशिर्वाद लिए
श्री खाण्डेकर अपने साथियों के साथ बोलबम के नारा लगाते हुए सीढ़ियों के माध्यम से मंदिर पहुँचे उन्होंने जगह जगह लगे 12 शिवलिंग को नमन करते हुए शिवधाम पर्वत पहुँचे पर मंदिर में विराजमान प्राचीन शिवलिंग का विधिविधान से पूजा किया पूजा करने के पस्चात उन्होंने ॐ नमः शिवाय का जप किया ततपश्चात श्री शिवये नमःस्तुभ्यम का जप किया इस अवसर पर पूजा समाप्त होने के बाद मीडिया से चर्चा करते हुए श्री खाण्डेकर ने कहा कि वे हर वर्ष महाशिवरात्रि पर्व पर मंदिर आते है और भगवन महाकाल जी का पूजा अर्चना करते है शिवधाम पर्वत में पहुँचते ही शान्ति व सकूंन मिलता है ऐसा महसूस होता है कि भगवान स्वयं हमारे इर्दगिर्द है उन्होंने कहा कि वे शिव जी से विजय श्री का आशिर्वाद लिए है साथ ही पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने मुझे मौका दिया है और निश्चित रूप से पार्टी के सिद्धांतों के साथ जनमानस के लिए काम करूंगा डोंगरगढ क्षेत्र में विकास की गंगा बहेगी पूरे क्षेत्र में भाजपा का माहौल है और देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद मोदी जी को जनता चाहती है हम गांव गांव पहुँच रहे है गाव में भी शहर में भी भाजपा के पक्ष में माहौल हैl
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.