सुबह देश राज्यों से 15 बड़ी खबरें
26- नवम्बर- रविवार
1, भाजपा पर भरोसा तेलंगाना को नई ऊंचाइयों पर ले जाएगा', PM बोले- कांग्रेस और बीआरएस से रहना होगा सावधान
2, चुनाव आयोग के अनुसार छिटपुट हिंसा और ईवीएम की खराबी की घटनाओं के बीच राजस्थान में शनिवार 12:15 बजे तक प्रदेश में 74.13% मतदान दर्ज किया गया। मतगणना 3 दिसंबर को की जाएगी। बांसवाड़ा व हनुमानगढ़ जिलों में सर्वाधिक 81 प्रतिशत से अधिक मतदान हुआ। सबसे कम पाली जिले में 65.12 प्रतिशत मतदान हुआ
3, राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए मतदान संपन्न होने के बाद वसुंधरा राजे ने कहा कि रेगिस्तानी राज्य के लोगों ने (भाजपा) को गले लगा लिया है और कांग्रेस के झूठे वादों को खारिज कर दिया है। उन्होंने कहा कि यहां कमल जरूर खिलेगा
4, नागौर जिले में हुआ 71.89 प्रतिशत मतदान, परबतसर में भिड़े भाजपा-कांग्रेस कार्यकर्ता, दिग्गजों ने डाला वोट
5, राजस्थान में कांग्रेस और भाजपा के बीच सीधा मुकाबला है. कांग्रेस का लक्ष्य सत्तारूढ़ पार्टी को हर पांच साल में सत्ता से बाहर करने के रिवाज को खत्म करना है, जबकि भाजपा अगले साल लोकसभा चुनाव से पहले राज्य में वापसी करना चाहती है. सूबे में वोटों की गिनती 3 दिसंबर को होगी
6, मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़ और मिजोरम में विधानसभा चुनावों के लिए मतदान हो चुका है। अब केवल तेलंगाना में मतदान होना शेष है। इन राज्यों के चुनाव प्रचार के दौरान यह बात और उभरकर सामने आई कि मतदाता राजनीतिक दलों के प्रलोभन का शिकार बनने के लिए तैयार है।
7, इससे भी खराब बात यह है कि वह न तो प्रत्याशी की छवि पर गौर करता है और न ही उसके दल की नीतियों की। वह यह अधिक देखता है कि उसे क्या-क्या मुफ्त मिलने वाला है? वास्तव में इसी कारण रेवड़ी संस्कृति तेजी के साथ फल-फूल रही है। विभिन्न दल मतदाताओं को तरह-तरह की सुविधाएं और वस्तुएं ही मुफ्त देने की घोषणा नहीं करते, बल्कि वे उन्हें नकद राशि देने के भी वादे करते हैं।
8, कोई भी दल यह बताने को तैयार नहीं कि वे मुफ्त वस्तुएं, जैसे कि स्कूटी, लैपटाप, मोबाइल, सोना, मुफ्त बिजली, पानी, बस यात्रा समेत अन्य वस्तुएं और सुविधाएं देने के जो वादे कर रहे हैं, उन्हें पूरा कैसे करेंगे? वास्तव में यह वह सवाल है, जो मतदाताओं को करना चाहिए। वह यदि यह सवाल नहीं करता तो लालच और फौरी लाभ के कारण ही
9, राहुल बोले- मोदी जी के दो यार, ओवैसी और केसीआर, तेलंगाना में मोदी बोले- गठबंधन का नाम बदलने से भ्रष्टाचार का इतिहास नहीं बदलेगा
10, चिंताजनक: देशभर में 15.5 करोड़ किसानों पर ऋण का बोझ, 21 लाख करोड़ का है कर्ज, तमिलनाडु में सर्वाधिक
11, कोच्चि CUSAT यूनिवर्सिटी के सॉन्ग फेस्टिवल में मची भगदड़, 4 लोगों की मौत, कई घायल
12, टनल से मजदूरों को बाहर आने में लगेंगे 6-7 दिन, उत्तरकाशी में आज से वर्टिकल ड्रिलिंग शुरू, लेकिन ये धीमी और खतरनाक
13, अमिताभ बच्चन ने बेटी के नाम किया प्रतीक्षा बंगला, 81 की उम्र में 3390 करोड़ के मालिक, अभिषेक से तीन गुना ज्यादा अमीर हैं ऐश्वर्या
14, बंधन से मुक्ति-अपनों से मिलन: 39 फलस्तीनी कैदियों के बदले हमास ने छोड़े 13 इस्राइली बंधक, सात विदेशी भी मुक्त
15 , भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टी20 सीरीज का दूसरा मुकाबला तिरुवनंतपुरम में खेला जाना है। भारतीय टीम यह मैच अपने नाम कर पांच मैच की सीरीज में 2-0 की अहम बढ़त बनाना चाहेगी। वहीं, भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव की नजरें दो बड़े कीर्तिमान अपने नाम करने पर होंगी
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.