आस्ट्रेलिया ने दक्षिण अफ्रीका को तीन विकेट से हराकर फाइनल में स्थान बनाया 19नवंबर को भारत से होगी अहमदाबाद में भिड़ंत ।
सी एन आइ न्यूज़-पुरुषोतम जोशी ।
कोलकाता, - दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया ।
दक्षिण अफ्रीका ने अपने ऊपर लगे चोकर्स के ठप्पे को चरितार्थ किया, उसके शीर्ष क्रम के चार बल्लेबाज 24 रन बनाकर पेवेलियन लौट चुके थे।
डिकांक 3रन,कप्तान बावूमा 0रन,रासी वान डर डूसेन 06रन मार्कराम 10 रन के स्कोर में आऊट हो गए।
ऐसे दबाव के समय में डैविड मिलर ने101रन की शतकीय पारी
खेली और क्लासेन ने 47 रन बनाकर उनका साथ दिया ।
पूरी टीम 47.4 ओवर में 212 रन बनाकर आंल आउट हो गई ।
आस्ट्रेलिया ने जीत के लिए 213 रन के लक्ष्य को 47.2 ओवर में सात विकेट खोकर हासिल कर लिया।
ओपनर हेड ने 62,वार्नर 29,रन
स्मिथ 30रन,और जोश इंग्लिश ने
28 रनों का योगदान दिया।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.