रिपोर्टर रोहित वर्मा
लोकेशन खरोरा
धुमधाम से किया लक्ष्मी विसर्जन
खरोरा;--
ग्राम मुड़पार के समाजसेवी संस्था वीआईपी ग्रुप्स मुड़पार द्वारा दीपावली के सुअवसर पर लक्ष्मी चौक पर मां लक्ष्मी व भगवान विष्णु का प्रतिमा स्थापित किया गया था, जिसके उपलक्ष्य में संस्था द्वारा मातर के दिन रंगोली प्रतियोगिता व फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता रखा गया था |
तत्पश्चात अगले दिन गुरुवार को महालक्ष्मी जी की प्रतिमा का विसर्जन बड़े ही धूमधाम से डीजे के साथ विसर्जन रैली निकाल कर किया गया, विसर्जन यात्रा मे संस्था अध्यक्ष प्रमोद कुर्मी, भगवती सपहा, अरविंद वर्मा, वेद वर्मा, सोनू देवांगन, जितेंद्र वर्मा, शैलेन्द्र यदू, केतन धीवर,रोशन वर्मा, छोटू धीवर, अनिल वर्मा, हीरा धीवर, पप्पु यादव, हिरेन्द्र देवांगन, सुर्या धीवर, नीरज वर्मा व महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष सोना धीवर राजेश्वरी वर्मा,साम धीवर, रोशनी धीवर, मनीषा, मोनिका शालू सहित ग्रामवासी बडी संख्या में शामिल रहे |
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.