चुनाव आयोग के अनुमति के बाद अब वित्त विभाग जुलाई 23 से एरियर सहित 4% डीए/डीआर के आदेश कर जिम्मेदारी निभाए - वीरेन्द्र नामदेव
रायपुर छत्तीसगढ़। छत्तीसगढ़ राज्य पेंशनर फेडरेशन के प्रदेश संयोजक तथा भारतीय राज्य पेंशनर्स महासंघ छत्तीसगढ़ के प्रांताध्यक्ष वीरेन्द्र नामदेव ने वित्त सचिव अंकित आनंद को सोशल मीडिया के माध्यम से संदेश भेजकर भारत निर्वाचन आयोग और मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के पत्र का हवाला देते हुए वित्त विभाग से जुलाई 23 से एरियर सहित 4% डीए/डीआर के तुरन्त आदेश जारी कर नैतिक जम्मेदारी निभाने का आग्रह किया है।
जारी विज्ञप्ति में उन्होंने आगे बताया है कि विधान सभा चुनाव आचार संहिता में चुनाव आयोग से सही समय पर अनुमति हेतु पत्राचार नहीं करने के कारण मतदान निपटने के बाद अनुमति में विलम्ब से 22 नवंबर को प्राप्त हुआ है। अब वित्त विभाग को अब अपनी जम्मेदारी निभाने की बारी है।
कर्मचारियों और पेंशनरों को चुनाव को लेकर आस बनी थीं कि इस बार पहली बार एरियर के साथ डीए/डीआर का आदेश से एरियर सहित भुगतान होगा। इसी भरोसा में दीपावली पर अपनी बजट से अधिक खर्च भी कर चुके हैं परंतु दीपावली निकल गया आदेश नहीं हुए। भरोसा टूट गया। अब जब अनुमति दे दी गई है तो वित्त विभाग को बिना विलम्ब किए एरियर सहित भुगतान के आदेश प्रसारित करना चाहिए। ताकि कल एकादशी पर्व खुशी से मना सके।




















No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.