रिपोर्टर रोहित वर्मा
लोकेशन खरोरा
स्काउट गाइड के छात्र-छात्राएं मतदान केन्दों में कर रहे हैं सेवा कार्य
खरोरा:-भरत देवांगन शासकीय उत्कृष्ट हिंदी ,अंग्रेजी माध्यम विद्यालय खरोरा के स्काउट गाइड कीछात्र, छात्रायें खरोरा ,केशला, बुढेरा माँठ, के विभिन्न मतदान केंद्रों में सेवा कार्य का सुचारू व व्यवस्थित तरीके से कर रहे हैं।मतदान केंद्र क्रमांक 67,68,69,70 ,71,72,74,75,76,77,78,79,80 में विद्यालय के छात्र प्राचार्य रजनी मिंज, उपप्राचार्य हरीश देवांगन व स्काउट गाइड प्रभारी शाहिना परवीन के मार्गदर्शन में यह शुभ कार्य संचालित है।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.