जिला सिवनी मध्यप्रदेश
जिला पंचायत उपाध्यक्ष ब्रजेन्द्र सिंह बधेल का चुनाव शून्य घोषित
सी एन आई न्यूज सिवनी
जिला पंचायत सिवनी के वार्ड नम्बर 1 जो अनुसूचित जाति के लिए आरक्षण नियमो के तहत घोषित किया था जिसमे राजपूत ठाकुर की उपजाति बागरी जाति के सदस्यों ने शपथपत्र के आधार पर जिला पंचायत के सदस्य का फार्म भरकर चुनाव में भाग लिया और सुरक्षित सीट से ब्रजेन्द्र सिंह बघेल ने चुनाव जीतH लिया पश्चात जिला पँचायत अध्यक्ष का पद भी अनुसूचित जाति के लिए सुरक्षित था जिस पर लल्लू सिंह बघेल की ओर से दावेदारी प्रस्तुत की गई पर आपत्ति लेने पर स्थाई जाति प्रमाण पत्र मागे जाने पर लल्लू बघेल की ओर से अनुसूचित जाति का स्थाई जाति प्रमाण पत्र प्रस्तुत नही कर सके अध्यक्ष पद का नामांकन निरस्त होने पर जिला पंचायत के उपाध्यक्ष पद पर नामांकित किया गया
जिला पंचायत के वार्ड नं 1 के अनुसूचित जाति के सदस्य रामप्रसाद डहेरिया ने वार्ड नं 1 में बागरी जाति के सदस्यों के विरुद्ध न्यायालय कमिश्नर जबलपुर सभाग जबलपुर में एक निर्वाचन याचिका प्रस्तुत की जिसका क्रमांक 0290 अपील 2022 ,23 प्रस्तुत की जिस पर दिनांक 16 11 2023 को आदेश पारित कर जिला पंचायत के वार्ड नम्बर 1 से ब्रजेश सिंह बघेल का निर्वाचन शून्य घोषित करते हुए पुनः वार्ड नम्बर 1 में पुनः चुनाव कराए जाने के आदेश पारित किए गये
उक्त निर्णय से सिवनी जिले के अनुसूचित जाति के सदस्यों में भारी खुसी है आगामी दिनों में वार्ड नम्बर 1 से मूल अनुसूचित जाति के लोग चुनाव में भाग ले सकेंगे और बागरी जाति के सदस्य अब आगे से अनुसूचित जाति को मिले आरक्षण का गलत फायदा नही उठा सकेंगे
जिला ब्यूरो छब्बी लाल कमलेशिया की रिपोर्ट


















No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.