एकल अभियान के माध्यम से वनांचल दूरस्थ क्षेत्रों के गांव गांव में पीले चावल से घर घर जाकर न्यौता दे रहे आचार्यगण
कोरबा-एकल अभियान संच केंद्र देवपहरी अंचल कोरबा द्वारा संचालित सुदूर वनांचल दूरस्थ क्षेत्रों में इस चुनाव में पहले दीवाल लेखन कर मतदाताओं को जागरूक का प्रयास किया गया है ताकि मतदाता बिना प्रलोभन के सही उम्मीदवार चुन सके और पिछड़े क्षेत्रों का विकास करें इसी कड़ी में मतदान के एक दिन पूर्व समाज सेवी संस्था एकल अभियान के आचार्यों द्वारा गांव गांव में अभी वर्तमान में अपने कृषि कार्य में व्यस्त किसानों को आगामी 17नवंबर को मतदान केंद्र जाकर शत प्रतिशत मतदान एवम राष्ट्र हित सर्वोपरि के उद्देश्य से मतदान के लिए पीले चावल देकर न्यौता दे रहे हैं।कई लोगों को अपने कृषि कार्य में व्यस्त होने पर मतदान दिवस पता नही होता है भूल जाते हैं ऐसे किसान मित्रों को कल 17नवंबर शुक्रवार सुबह सबसे पहले मतदान बाद में जलपान या दूसरा काम के लिए प्रेरित किया जा रहा है ताकि कोई भी मतदान के लिए न छूटे अपना बहुमूल्य वोट की कीमत समझे जिम्मेदारी समझें।
सी एन आई न्यूज कोरबा छत्तीसगढ से सुनील दास महंत की रिपोर्ट।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.