Breaking

अपनी भाषा चुने

POPUP ADD

सी एन आई न्यूज़

सी एन आई न्यूज़ रिपोर्टर/ जिला ब्यूरो/ संवाददाता नियुक्ति कर रहा है - छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेशओडिशा, झारखण्ड, बिहार, महाराष्ट्राबंगाल, पंजाब, गुजरात, आंध्रप्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटका, हिमाचल प्रदेश, वेस्ट बंगाल, एन सी आर दिल्ली, कोलकत्ता, राजस्थान, केरला, तमिलनाडु - इन राज्यों में - क्या आप सी एन आई न्यूज़ के साथ जुड़के कार्य करना चाहते होसी एन आई न्यूज़ (सेंट्रल न्यूज़ इंडिया) से जुड़ने के लिए हमसे संपर्क करे : हितेश मानिकपुरी - मो. नं. : 9516754504 ◘ मोहम्मद अज़हर हनफ़ी - मो. नं. : 7869203309 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ आशुतोष विश्वकर्मा - मो. नं. : 8839215630 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ शिकायत के लिए क्लिक करें - Click here ◘ फेसबुक  : cninews ◘ रजिस्ट्रेशन नं. : • Reg. No.: EN-ANMA/CG391732EC • Reg. No.: CG14D0018162 

Sunday, November 26, 2023

नल जल योजना के निर्माण में भारी गड़बड़ी, गुणवत्ताहीन पानी टंकी निर्माण से ग्रामीणों में आक्रोश

 नल जल योजना के निर्माण में भारी गड़बड़ी, गुणवत्ताहीन पानी टंकी निर्माण से ग्रामीणों में आक्रोश



जिला ब्यूरो सुरेंद्र मिश्रा 

बिलासपुर / ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को शुद्ध पेयजल मिल सके इसके लिए केन्द्र सरकार की महत्वपूर्ण योजना जल जीवन मिशन अंतर्गत पानी टंकी का निर्माण कराए जा रहे हैं. इसमें भारी गड़बड़ी सामने आई है



ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को शुद्ध पेयजल मिल सके इसके लिए केन्द्र सरकार की महत्वपूर्ण योजना जल जीवन मिशन अंतर्गत सभी ग्राम पंचायतों में पाइप लाइन का विस्तार कर पानी टंकी का निर्माण कराए जा रहे हैं. हैरानी की बात यह है कि बिलासपुर जिले के विकासखंड कोटा क्षेत्र में कार्य प्रारंभ किया गया. परंतु नल कनेक्शन विस्तार व पानी टंकी निर्माण गुणवत्ताहीन होने से ग्रामीणों को काफी आक्रोश है. ऐसे में अधिकारियों की उदासीनता रवैया के कारण न सिर्फ ठेकेदार के हौसले बुलंद है बल्कि मनमानी तरीके से निर्माण कार्य किया जा रहा है. 



इधर निर्माण कार्य शुरू कई दिन हो चुके है बावजूद आज तक संबंधित विभाग के न अधिकारी और न ही कोई कर्मचारी निर्माण कार्य स्थल का जायजा लिया. जिससे गुणवत्ता को दरकिनार कर निर्माण कार्य हो रहे है. गुणवत्ताहीन निर्माण कार्य की शिकायत अब क्षेत्र के ग्रामीण प्रशासन से करने की तैयारी में हैं. विकासखंड कोटा में लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के माध्यम से ठेकेदारी प्रथा से सभी ग्राम पंचायतों में नल जल का पाइप लाइन एवं पानी टंकी प्लेटफार्म बनाने का कार्य किया जा रहा है, जिसके तहत आदिवासी सुदूर अंचल क्षेत्र के सभी घर तक पीने हेतु शुद्ध पेयजल पहुंचाने का लक्ष्य रखा गया है.


गुणवत्ताविहीन पानी टंकी प्लेटफार्म बनाए जा रहे

कोटा विकासखंड के ग्राम पंचायत में गुणवत्ताविहीन पानी टंकी प्लेटफार्म का ढलाई कार्य करवाया गया है.इस प्रकार की स्थित विकासखंड के लगभग सभी ग्राम पंचायतों का हाल है. ऐसे में केंद्र व राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी योजना नल जल के लिए लाखों रुपए खर्च किया जा रहा है परंतु ठेकेदार द्वारा घटिया निर्माण करने से बाज नहीं आ रहे है. ग्रामीणों के घरों तक नल लगाने के लिए पाइप लाइन विस्तार में गुणवत्ताहीन सामान का उपयोग किया जा रहा है तो वहीं पानी टंकी प्लेटफार्म ढलाई का कार्य काफी घटिया स्तर का कम सरिया डाल कर किया जा रहा है. वहीं ढलाई मे कम सीमेंट कंक्रीट मसाला डाल कर प्लेटफार्म ढलाई का कार्य ठेकेदार द्वारा करवाया जा रहा है.

हैरानी की बात यह है कि निर्माण कार्य शुरू हुए कई दिन हो चुके है बावजूद इसके आज तक विभाग के अधिकारी और न ही कर्मचारी मौके पर पहुंच निर्माण कार्य का जायजा लिया. अधिकारियों के जायजा लेने नहीं आने पर ठेकेदार के हौसले बुलंद हो चुके और मनमानी तरीके से निर्माण कराया जा रहा है. गुणवत्ताहीन निर्माण कार्य कराने से नाराज हुए क्षेत्र के ग्रामीण अब प्रशासन से शिकायत करने की तैयारी में है.


गुणवत्ताहीन निर्माण कार्य

जल जीवन मिशन योजना के तहत अधिकांश गांवों में जो काम चल रहा है. ग्रामीणों ने कराए जा रहे निर्माण को न सिर्फ घटिया बताया कि बल्कि गुणवत्ताहीन कराने का आरोप लगाया है. पानी सप्लाई के लिए बन रहे पानी टंकी,नल कनेक्शन एवं पाईप के गुणवत्ता को लेकर गांव के लोग असंतुष्ट है. 


अधिकारी कर्मचारी ने नहीं लिया कार्य का जायजा

विकासखंड कोटा अंतर्गत लगभग सभी ग्राम पंचायतों में पाइप लाइन विस्तार सहित प्लेटफार्म का ढलाई का कार्य ठेकेदार द्वारा करवाया जा रहा है. निर्माण कार्य शुरू होने के बावजूद आज तक संबंधित विभाग के जिम्मेदार अधिकारी और न ही कर्मचारी कार्यस्थल का जायजा लेना मुनासिब नहीं समझा. ऐसे में ठेकेदार किस तरह के मटेरियल का उपयोग कर रहे है इसकी निगरानी नहीं करने ठेकेदार के हौसले बुलंद हो गए है.

No comments:

Post a Comment

Please do not enter any spam link in the comment box.

Hz Add

Post Top Ad