सुघ्घर जन,सुरक्षित जिला
इस अभियान में आज मोहला के साप्ताहिक बाजार में आम जनता को हेलमेट पहने के फयाता बताकर यातायात नियमों का प्रचार प्रसार किया गया l
आज दिनांक 24/11/2023 को पुलिस अधीक्षक श्रीमती रत्ना सिंह के निर्देशन मे एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री विवेक शुक्ला, एवम् उप पुलिस अधीक्षक श्री कौशल वासनिक के मार्गदर्शन में यातायात प्रभारी सउनि. शेषनारायण देवांगन के टीम द्वारा मोहला के साप्ताहिक बाजार में सड़क दुर्घटनाओं में हेड इंजरी से बचने के लिए दुपहिया वाहन चलाते समय हमेशा हेलमेट लगाइए और पीछे बैठे हुए सवार को भी हेलमेट पहनाए साथ ही अपने घर में गांव में जाकर बताएं कि कोई भी दो पहिया वाहन चलाने वाले भाइयों को हेलमेट लगाने के लिए प्रोत्साहित करें आप हमेशा यातायात नियमों का पालन करें तेज गति से वहां ना चलाएं, नशे के हालात में वाहन ना चलाएं, आप अपने नाबालिक बच्चों को एवं बिना लाइसेंस धारी को वाहन चलाने ना दे, दो पहिया वाहन में दो से अधिक सवारी न करें , वाहन चलाते समय मोबाइल का उपयोग ना करें , और आप लोग घर जाकर अपने आसपास के पड़ोसियों को भी यातायात नियमो के बारे मे बताये तथा सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करे और स्वयंम भी सुरक्षित रहे और दुसरो को भी सुरक्षित रखें ।
मोहला से योगेन्द्र सिंगने की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.