Breaking

अपनी भाषा चुने

POPUP ADD

सी एन आई न्यूज़

सी एन आई न्यूज़ रिपोर्टर/ जिला ब्यूरो/ संवाददाता नियुक्ति कर रहा है - छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेशओडिशा, झारखण्ड, बिहार, महाराष्ट्राबंगाल, पंजाब, गुजरात, आंध्रप्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटका, हिमाचल प्रदेश, वेस्ट बंगाल, एन सी आर दिल्ली, कोलकत्ता, राजस्थान, केरला, तमिलनाडु - इन राज्यों में - क्या आप सी एन आई न्यूज़ के साथ जुड़के कार्य करना चाहते होसी एन आई न्यूज़ (सेंट्रल न्यूज़ इंडिया) से जुड़ने के लिए हमसे संपर्क करे : हितेश मानिकपुरी - मो. नं. : 9516754504 ◘ मोहम्मद अज़हर हनफ़ी - मो. नं. : 7869203309 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ आशुतोष विश्वकर्मा - मो. नं. : 8839215630 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ शिकायत के लिए क्लिक करें - Click here ◘ फेसबुक  : cninews ◘ रजिस्ट्रेशन नं. : • Reg. No.: EN-ANMA/CG391732EC • Reg. No.: CG14D0018162 

Monday, December 18, 2023

करोड़ों की ठगी करने वाला अंतर्राज्यीय गिरोह का मास्टर माइंड आया पुलिस के गिरफ्त में। रेलवे विभाग का फर्जी ज्वाईनिंग लेटर भेजकर युवाओं से लाखो रूपये लेकर करते थे ठगी। आरोपी से घटना में प्रयुक्त 02 नग मोबाईल, लाखों का चेक व फर्जी कागजात जप्त

 थाना डोंगरगढ़ जिला राजनांदगांव (छ.ग.)

 करोड़ों की ठगी करने वाला अंतर्राज्यीय गिरोह का मास्टर माइंड आया पुलिस के गिरफ्त में।


रेलवे विभाग का फर्जी ज्वाईनिंग लेटर भेजकर युवाओं से लाखो रूपये लेकर करते थे ठगी।

 आरोपी से घटना में प्रयुक्त 02 नग मोबाईल, लाखों का चेक व फर्जी कागजात जप्त

आरोपी:- सुखेन्द्र चन्द्राकर पिता नत्थुराम उम्र 30 साल निवासी छीतापारा तहसील व जिला कबीरधाम हाल पता गंगानगर बिलासपुर*


मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थी योगेश हिरवानी पिता कचरूराम हिरवानी उम्र 24 साल निवासी अछोली थाना डोंगरगढ़ का दिनांक 02/09/2023 को थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया की आरोपीगण द्वारा रेलवे विभाग में टिकिट एक्जामिनर (ज्म्) के पद पर नौकरी लगाने के नाम से विभिन्न किस्तो में 18,50000/रू (अठ्ठारह लाख पचास हजार रू) लेकर प्रार्थी से ठगी किया है, कि रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 538/2023 धारा 420,467,468,471,34 भादवि कायम कर विवेचना में लिया गया। प्रकरण में पूर्व में 02 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, जो जेल में निरूद्ध है। प्रकरण में विवेचना के दौरान फरार आरोपी की पतातलाश हेतु श्रीमान् पुलिस अधीक्षक श्री मोहित गर्ग व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय श्री राहुल देव शर्मा के निर्देशन में पुलिस अनुविभागीय अधिकारी डोंगरगढ़ श्री आशीष कुंजाम के मार्गदर्शन पर निरीक्षक भरत बरेठ के नेतृत्व में सायबर टीम के सहयोग से फरार आरोपी की सूचना पर आरोपी सुखेन्द्र चन्द्राकर गंगानगर जिला बिलासपुर में लूक छीप रहा था, जो गंगानगर जिला बिलासपुर पहंुचकर घेराबंदी कर पकडा गया जिससे पूछताछ पर आरोपी द्वारा युवाओं को रेलवे में नौकरी दिलाने का झांसा देकर कलकत्ता के अन्य आरोपियों के साथ मिलकर रेलवे विभाग मे नौकरी लगाने के नाम पर झूठा आश्वासन देकर एवं फर्जी दस्तावेज तैयार कर विभिन्न राज्यों के युवाओं को वर्धमान (कलकत्ता) ले जाकर फर्जी ट्रेनिंग करवाकर लाखों रूपये लेकर ठगी किया है। प्रार्थी योगेश हिरवानी से भी 18,50,000/रू (अठ्ठारह लाख पचास हजार रू) की ठगी करना स्वीकार किया है। आरोपी के पेश करने पर 02 नग मोबाईल ंव घटना में प्रयुक्त कागजात को पेश करने पर जप्त किया गया है।

 मामले में कलकत्ता के 03 आरोपी पूर्व में वर्धमान पुलिस द्वारा गिरफ्तार की जा चुकी है। एक अन्य आरोपी संतोष जायसवाल की पता तलाश जारी है। शीघ्र गिरफ्तार की जावेगी। आरोपी ने बताया कि वे छत्तीसगढ़ एवं अन्य राज्य से युवाओं को प्रलोभन देकर डीआरएम आॅफिस के पास वर्धमान (कलकत्ता) लेकर जाते थे और वहां अन्य आरोपियों को रेलवे के अधिकारी बताकर उनके द्वारा नौकरी दिलाने का झांसा देकर लाखों रूपये ठगी कर तीन माह का ट्रेनिंग करवाते थे। बाद में ज्वाईनिंग लेटर भेजने की बात कर वापस भेजकर युवाओं से ठगी करते थे। महत्वपूर्ण भूमिका अदा करने वाले पुलिस अधिकारी- निरीक्षक भरत बरेठ, सउनि धन्नालाल सिन्हा, सउनि द्वारिका प्रसाद, प्र. आर. क्र. 800 बसंतराव, आर. क्र. 354 अमित सोनी, आर. 1074 चितेश गात्रे, आर. 560 प्रयांश सिंह, आर. 947 हेमंत कुमार।                         सी एन आई न्यूज राजनांदगांव से रोशन कुमार पटेल की रिपोर्ट।

No comments:

Post a Comment

Please do not enter any spam link in the comment box.

Hz Add

Post Top Ad