18 वर्षों से ऐतिहासिक रूप में रुद्र महायज्ञ का हो रहा आयोजन
रतनपुर से ताहिर अली की रिपोट
रतनपुर...... बिलासपुर जिले के रतनपुर में स्थित भैरव बाबा मंदिर में लगातार 18 वर्षों से भैरव जयंती पर रुद्र महायज्ञ का आयोजित किया जाता है । 9 दिनों तक चलने वाली रुद्र महायज्ञ की शुरुआत एक दिसंबर से हो रही है ।
आयोजन से पहले आज कलश यात्रा निकली गयी जिसमे भाजपा सांसद व पाटन से प्रत्याशी विजय बघेल शामिल हुए। कलश यात्रा भैरव मंदिर से प्रारंभ होकर ऐतिहासिक दुलहरा तालाब तक पहुंची और जल लेकर खंडोबा मंदिर से भैरव मंदिर पहुंची और पूजन प्रारंभ हुआ।भैरव मंदिर के महंत पंडित जागेश्वर अवस्थी ने आयोजन के संबंध में बताया कि पहले यह आयोजन 5 दिनों क होता था। फिर सात दिनों तक होने लगा। विश्व शांति एवं जनकल्याण की भावना से किया जाने वाला रुद्र महायज्ञ अब विगत 3 सालो से नौ दिनों तक के किया जाता है और यज्ञ अनुष्ठान किया जाता है ।हर वर्ष की भांति उत्तरप्रदेश व छत्तीसगढ़ के वैदिक विद्वान व आचार्यों के द्वारा नौ दिवसीय अनुष्ठान को संपन्न करेंगे। जिसके आचार्य पंडित गिरधारी लाल पांडेय है। श्री भैरव जयंती महोत्सव की तैयारी के लिए जोर शोर से भैरव भक्तों द्वारा की जा रही थी। एक दिसंबर से शुरू हुए भैरव उत्सव के लिए खासा उत्साह देखा जा रहा है। पूरे नगर में नौ दिनों तक धार्मिक महोत्सव के रूप में यह जयंती मनाई जाएगी।1 से 9 दिसम्बर तक रात्रि में क्षेत्रीय कलाकारों तथा मानस टोलियों द्वारा प्रतिदिन भजन कीर्तन तथा भजन संध्या का आयोजन किया जाएगा । प्रतिष्टित विद्वान आचार्यों की अगुवाई में प्रारम्भ होगा, जिसमे प्रदेश के नामचीन हस्तियां सहित नगर के गणमान्य जन बतौर यजमान शामिल होकर देश प्रदेश की खुशहाली की कामना करेंगे। महोत्सव के अंतिम दिवस मन्दिर परिसर में भिक्षुकों का स्वास्थ्य परीक्षण कर उन्हें आवश्यकतानुसार चश्मा, दवा, चरण पादुका सहित अन्य सामग्री प्रबंधन द्वारा प्रदान किया जाएगा।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.