रायगढ़ लैलूंगा :-
लैलूंगा से सुनील मानिकपुरी की रिर्पोट ।
मो. 6263925616
लैलूंगा झरन रानी दुर्गावती क्रिकेट बालिका प्रतियोगिता 2023 का ड्रेस विमोचन कार्यक्रम सम्पन्न हुआ ।
लैलूंगा के ग्राम झरन में प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी मां भारती सेवा समर्पण समिति के द्वारा क्रिकेट बालिका प्रतियोगिता का कार्यक्रम झरन मैदान में सम्पन्न हुआ। जो की आज दिनांक 25 दिसंबर 2023 से 31दिसंबर 2023 तक रखा गया है।
जिसमें की आदरणीय, शांता भगत जी, राजा शुक्ला जी, विशाल बापोडिया जी, आशीष मित्तल जी, विनोद महेश जी,लालसाय सर जी, दीपक सिदार जी, रवि भगत जी, वरिष्ठ पत्रकार कृष्णा जयसवाल जी, सतीश शुक्ला जी, अशोक महंत जी, लैलूंगा के श्रमजीवी पत्रकार संघ के अध्यक्ष ब्रजदास महंत जी, संजय अहीर जी, एवम् सभी क्रिकेट टीम के कप्तान, कोच ,आस पास के गांव से भी भारी संख्या में क्रिकेट प्रेमी और ग्रामीणों की उपस्थिति रहे।




















No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.