रेवाडीह वार्ड में मनाया गया मितानिन दिवस
वार्ड पार्षद गामेंद्र नेताम ने किया सम्मान रेवाडीह वार्ड नं 22
राजनांदगांव में प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी मितानिन दिवस का आयोजन किया गया,जिसमें पूरे वर्ष भर पूरे वार्ड के वार्डवासियों के स्वास्थ्य संबंधी सहयोग हेतु मितानिन बहनों का सम्मान किया गया।
उक्त कार्यक्रम में वार्ड पार्षद एवं कनिष्ठ सभापति न पा नि राजनांदगांव गामेंद्र नेताम, ग्राम पटेल श्यामदास सार्वा, बैगा ईशर ठाकुर जी,झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ शहर अध्यक्ष जितेन्द्र कौशिक, वार्ड अध्यक्ष उमेश राजपूत, ग्रामीण कांग्रेस महामंत्री ठाकुर राम साहू एवं देवेन्द्र राजपूत की उपस्थिति में कार्यक्रम का शुभारंभ माँ सरस्वती के तैल चित्र पर माल्यार्पण एवं पूजा अर्चना कर किया गया।इसके पश्चात मितानिन बहनों द्वारा पुष्प गुच्छ एवं गुलाल अभिषेक कर अतिथियों का स्वागत अभिनन्दन किया गया।
इस अवसर पर समस्त मितानिन बहनों को श्रीफल, शॉल एवं टिफिन डिब्बा उपहार भेंट कर सम्मान किया गया, वार्ड पार्षद नेताम जी ने समस्त मितानिन बहनो को बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित की, सांथ ही मितानिन सुपरवाइजर एवं उनके सीनियरों का शाल श्रीफल भेंटकर उपस्थित अतिथियों द्वारा किया गया।इस अवसर प्रमुख रूप से एरिया कोर्डिनेटर देवकी वर्मा, प्रेरक निर्मला साहू,मितानिन सुरुज बाई, सुमरित मंडावी, ज्योति यादव, सरिता सोनकर,महिला आरोग्य समिति के सदस्य पार्वती बाई, किरण विश्कर्मा, सूरजा बाई, रोशनी बाई,नंदनी बाई,सतरूपा बाई,सोहद्रा बाई,माधुरी बाई, उर्मिला बाई,गोमती बाई,गायत्री बाई,रेणु बाई,कामिनी बाई,भारती बाई,बिंदा बाई,महेशिया बाई,गिरिजा देवांगन का सम्मान किया गया, जिसमें वार्डवासियों की उपस्थिति रही।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.