डोगरगांव, डोगरगढ़ विधायक जीत में डोगरगढ़ ग्रामीण ब्लॉक का अहम भूमिका निभाया सुरेश सिन्हा
डोगरगढ़ ग्रामीण ब्लॉक डोंगरगांव को 2942 डोंगरगढ़ को 2873 वोट की लीड दी सुरेश सिन्हा
विधानसभा चुनाव 2023 संपन्न हुई जिसमें परिणाम पूरे छत्तीसगढ़ में कांग्रेस के पक्ष में अपेक्षा अनुरूप नहीं आए ऐसे समय में डोगरगढ़ ग्रामीण ब्लॉक के दो विधानसभा डोंगरगढ़ और डोंगरगांव आते हैं जिसमें 100 बूथ है जिसमें विधायक दलेश्वर साहू तीसरी बार विधायक पद पर 2800 मतों से जीत हासिल की जिसमें जिसमें डोंगरगढ़ ग्रामीण ब्लॉक से 2942 की निर्णायक लीड दी वही डोंगरगढ़ से विधायक के नए प्रत्याशी श्रीमती हर्षिता स्वामी बघेल 14367 वोट से जीत प्राप्त किया जिसमें डोगरगढ़ ग्रामीण ब्लॉक से 2873 वोट की लीड दी हालांकि डोंगरगढ़ जीत में मुढ़ीपार ब्लॉक 16151 की लीड दिलाकर निर्णायक काम किया डोंगरगांव विधानसभा सेक्टर मुसरा अधिक लीड दी वहीं डोंगरगढ़ ब्लॉक के मोहरा सेक्टर से अधिक लीड प्राप्त हुई डोंगरगांव बुथ कातलवाही,आलिवारा आरविरा,डुंडेरा, लमानीनभाठा,सलटिकरी, पनियाजोब, बोरतलाव, मुड़पार, सलटिकरी, एवं विधानसभा डोगरगढ़ बूथ तोतलभर्री, घोटिया, जटकन्हार, धुंसेरा, ठाकुरटोला, देवकट्टा, कटली, बेलगांव, कुसमी, खैरबना ,बसंतपुर ,मोहरा, शिवानीकला , मुड़िया और चैतू खपरी जैसे गांव के बुथ से कांग्रेस को भारी मत मिले प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए ब्लॉक अध्यक्ष सुरेश सिन्हा ने कहा कि पूर्व विधायक भुनेश्वर बघेल संगठन और अन्य लोगों को साथ लेकर चला जिसका इस चुनाव में अच्छा परिणाम दिखा सेक्टर प्रभारी मोतीराम वर्मा ,लालाराम वर्मा , जिला पंचायत सदस्य पुष्पा वर्मा, ब्लॉक संगठन, महिला संगठन, युवा कांग्रेस, बूथ के अध्यक्ष, कार्यकर्ता और मतदाताओं को जीत दिलाने के लिए धन्यवाद और आभार व्यक्त किया है ।
सी एन आई न्यूज़ डोंगरगांव से संतोष सहारे की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.