संकुल स्तरीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता में शामिल हुए जनपद अध्यक्ष दिनेश शाह मंडावी
मानपुर - विकासखंड मानपुर के कुम्हारी संकुल अंतर्गत कुम्हारी में संकुल स्तरीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसके समापन कार्यक्रम के मुख्यातिथि मानपुर जनपद पंचायत अध्यक्ष दिनेश शाह मंडावी ने बच्चों को पुरुस्कृत किया। कुम्हारी संकुल अंतर्गत 11 स्कूलों के लगभग 400 बच्चें इस प्रतियोगिता में शामिल हुए। अध्यक्ष मंडावी ने बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता में शिरकत करने वाले प्रतिभागियों को बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित किया एवं ईमानदारी से खेल खेलने के लिए प्रेरित किया उन्होंने कहा की खेल जीवन का महत्वपूर्ण हिस्सा है खेल से अनुशासन का महत्वपूर्ण पाठ सीखने को मिलता है तथा इससे शारीरिक, मानसिक एवं बौद्धिक विकास भी होता है।
इस अवसर पर सरपंच रोहित कोमा, देवानंद कौशिक प्रवक्ता जिला कांग्रेस कमेटी, पटेल श्याम साय आंचला, छेरकू नूरेटी, लाल साय आंचला, संकुल प्राचार्य केबी साहू, तुलसी ठाकुर, श्रवण धुर्वे, भुवन भूआर्या, प्रदीप मंडावी सहित संकुल के शिक्षक स्टाफ एवम प्यारे प्रतियोगी बच्चे उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन प्रधानपाठक भक्ताराम मंडावी ने किया।
मोहला से योगेन्द्र सिंगने की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.