राजनांदगांव
डोंगरगढ़ विधायक हर्षिता स्वामी बघेल डोंगरगढ़ ग्रामीण ब्लॉक कांग्रेस ने ढारा में किया भव्य स्वागत।
डोंगरगढ़ विधायक हर्षिता स्वामी बघेल जनता का आभार जताने ढारा मोहरा पहुंचे ।
विधायक हर्षिता स्वामी बघेली आभार रैली निकालकर जनता का जताया आभार ।
डोंगरगढ़ विधानसभा के नव निर्वाचित विधायक श्रीमती हर्षिता स्वामी बघेल जी के ऐतिहासिक जीत के बाद डोंगरगढ़ विधानसभा क्षेत्र ढारा मोहरा चैतूखपरी एवं घूमका मुढ़ीपार ब्लॉक पहुंचे उपस्थित कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने आतिशबाजी कर पुष्पा गुच्छ भब्य स्वागत किया और ब्लॉक कांग्रेस कमेटी की टीम ब्लॉक अध्यक्ष सुरेश सिंह के नेतृत्व में साल श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया उद्बोधन भाषण देते हुए ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष सुरेश सिंह ने कहा
सभी कांग्रेस कार्यकर्ताओं और मतदाताओं को धन्यवाद देते हुए पुनः लोकसभा चुनाव में कांग्रेस के सांसद बनाने के लिए वोट करने की अपील की विधायक हर्षिता स्वामी बघेली अपने उद्बोधन आभार भाषण में कहां की आप लोगों के बदौलत डोंगरगढ़ के विधायक चुन कर आई हूं लेकिन छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार नहीं है और पिछले 5 सालों में माननीय भूपेश बघेल के सरकार में किसान हित में अनेक काम हुये और वर्तमान में किसान हित के लड़ाई कांग्रेस पार्टी किसनो के साथ मिलकर लड़ेगी हर वादा को पूरा कराने के लिए तत्पर रहेगी जिला पंचायत सदस्य पुष्पा वर्मा चुम्मन साहू, कमलेश वर्मा ने भी सभा को संबोधित की तथा अभार व्यक्त लता साहू ने की इस अवसर पर उपस्थित थे जिला पंचायत सदस्य पुष्पा वर्मा, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष सुरेश सिन्हा, महिला ब्लॉक अध्यक्ष लता साहू, वरिष्ठ नेता गोकुल वर्मा, फिरंगी पटेल, जिला कांग्रेस संयुक्त महामंत्री चुममन साहू, कमलेश वर्मा, राजू सिंह राजपूत सेक्टर प्रभारी सामसाय टांडेकर ,लालाराम वर्मा मनीषा नेताम,गोतम वर्मा ,पिंटू कमलेश वर्मा ,
कार्तिक वर्मा, विश्राम वर्मा, हेमलाल वर्मा, चंद्रभान वर्मा, हरिश्चंद्र मंडावी, मनी कुंजाम, मनोज चंद्रवंशी,गोविंद वर्मा राजकुमार वर्मा, शेर सिंह, हरेश्वर वर्मा, रंजीत भारती, गैंदा पटेल,सविता वैद्य, बुधराम वर्मा,नंदू वर्मा, मदन खुटेल, घनश्याम भारती फेरहा भारती, सीताबाई ,मुलर बाई पोमेश कुमार, लेखराम पटेल, अभिषेक सेनशीतल मंडावी ,एवं भारी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता और आम जनता किसान साथी उपस्थित थे ।
सी एन आई न्यूज़ डोंगरगांव से संतोष सहारे की रिपोर्ट


















No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.