कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के प्रांताध्यक्ष का पिथौरा में भव्य स्वागत
छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के प्रांताध्यक्ष कमल वर्मा का पिथौरा आगमन हुआ उनके साथ राजपत्रित संघ के के. एल. मरावी एवं अनुज सिंह ठाकुर भी थे। स्थानीय अधिकारी कर्मचारियों ने उनका भावभीना स्वागत किया ।
फेडरेशन अध्यक्ष श्री वर्मा ने फेडरेशन के स्थानीय पदाधिकारीयों से संगठनात्मक चर्चा करते हुए कहा कि प्रदेश में बदली हुई परिस्थितियों में कर्मचारियों के हित में सबसे बड़े अधिकारी कर्मचारी फेडरेशन के दायित्व और अधिक बढ़ गया है। नई सरकार से कर्मचारी जगत को काफी अपेक्षाएं एवं उम्मीदें है।फेडरेशन छ.ग. सरकार से समन्वय स्थापित कर लंबित मांगो के निराकरण के लिए प्रयत्नशील रहेगा।इस अवसर पर फेडरेशन के तहसील अध्यक्ष उमेश दीक्षित , रोहिणी देवांगन ,सुधीर प्रधान, पुनीत सिन्हा ,दिनेश नायक,विनय गार्डिया ,लेखराम जगत,हरिहर यदु, सुखसागर जगत,लेखराम साहू,विक्रम वर्मा, आशा राम बरिहा, अमर पटेल, नरेश नायक, रमेश पटेल,एम के साहू , तीर्थलाल राणा सहित अन्य लोग उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.