स्काउट गाइड के द्वितीय दिवस पाठ्यक्रम एवं विभिन्न गतिविधि कराए गए
सरायपाली महासमुंद । भारत स्काउट्स एवं गाइड्स स्थानीय संघ सरायपाली में विकासखण्ड स्तरीय तृतीय सोपान जांच शिविर के द्वितीय दिवस में सर्वप्रथम स्काउट्स एवं गाइड्स को बीपी सिक्स, सूर्य नमस्कार, योग एवं व्यायाम एवं परेड मार्च-पास्ट, टेण्ट निरीक्षण कर स्वच्छता के लिए टोलियों को ऑनर फ्लैग प्रदान कर सम्मानित किया गया। तत्पश्चात् पाठ्यक्रम अंतर्गत गाइडर विलास बाघ द्वारा प्राथमिक चिकित्सा बॉक्स एवं गाइडर सविता साहू के द्वारा खोज के बिंदु के बारे में जानकारी प्रदान की गई।
स्वास्थ्य विभाग से डॉ. सुरेश पटेल ने बच्चों को स्वास्थ्य संबंधी जानकारी देते हुए, हिमोग्लोबिन, पोषण आहार संबंधित जानकारी दी। डॉ. नीतू ने स्वच्छता एवं आहार नली में भोजन फंसने के कारण और उसके उपाय बताया, सीपीआर को करके बताया।
इसी बीच जिला संघ महासमुंद से डीओसी कमल लूनिया एवं जिला सचिव राम कुमार साहू का पर्यवेक्षण हेतु आगमन हुआ। डीओसी कमल लूनिया ने प्रथम सोपान की गांठ एवं प्रवेश पाठ्यक्रम से लेकर राष्ट्रपति पुरस्कार तक की जानकारी प्रदान किया। जिला सचिव राम कुमार साहू द्वारा कंपास एवं मैपिंग की जानकारी प्रदान की गई।
प्रीएएलटी शैलेंद्र कुमार नायक ने बीएसजी इंडिया ऑनलाइन यूथ मेंबरशिप के पंजीकरण की जानकारी, इस्टीमेशन (अनुमान लगाना) की विस्तृत जानकारी दिया।विजय पटेल ने टोली की जानकारी दी। स्काउटिंग के प्रमुख पांच संस्कार के बारे में विस्तृत जानकारी को डीओसी कमल लूनिया ने दिया।
तत्पश्चात संध्याकालीन कार्यक्रम में शिविर ज्वाल का आयोजन किया गया। जिसमें स्काउट गाइड के पदाधिकारी व स्काउट्स गाइड्स के द्वारा चारों दिशाओं से संदेश युक्त नीति-श्लोक एवं दोहे का वाचन कर आगे बढ़ते हुए ज्वाल का शुभारंभ किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पुरुषोत्तम अग्रवाल ,अध्यक्षता उर्मिला मनोहर सिंह, विशिष्ट अतिथि अमृतलाल पटेल, पुष्पलता चौहान, मनोहर सिंह खाखा ,लोकनाथ चौधरी, सेवा शंकर अग्रवाल की गरिमामयी उपस्थिति रही। अतिथियों का स्वागत स्काउटिंग परंपरा के अनुसार स्कार्फ पहनाकर किया गया। कार्यक्रम में अरपा पैरी के धार , महुआ झरे, हाय गो यशोदा रानी, बावन गज का दामन, भारत की बेटी, सुआ नृत्य हिंदी, छत्तीसगढ़ी, ओड़िया देशभक्ति आदि गीतों पर बच्चे नृत्य प्रस्तुत कर दिन भर का थकान मिटाकर आनंद लिए। अतिथियों ने भी कार्यक्रम की सराहना की। आशीर्वचन एवं उद्बोधन की कड़ी में पुष्पलता चौहान ने कहा हर परिस्थिति में आनंदपूर्वक रहना चाहिए। प्रदीप गुप्ता ने शिविर ज्वाल को सविस्तार बताया, जीवन में सीखना सतत प्रक्रिया है कहा। सेवा शंकर अग्रवाल ने कहा कि व्यक्तित्व विकास हमारा लक्ष्य है। अमृतलाल पटेल ने अनुशासन और अनुशासन के महत्व पर प्रकाश डाला। शिविर ज्वाल कार्यक्रम का संचालन अनिल पटेल एवं चक्रधर डड़सेना ने संयुक्त रूप से किया। आभार एवं धन्यवाद ज्ञापन शिविर संचालक यशवंत चौधरी ने किया।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.