गुरु घासीदास जयंती का भव्य शोभायात्रा।
लोकेशन/सिमगा
रिपोर्टर/ओंकार प्रसाद साहू
सिमगा ब्लॉक के ग्राम चंदेरी मे प्रति वर्ष अनुसार इस वर्ष भी सतनामी समाज के द्वारा गुरु घासीदास बाबा के 18 दिसबर को 267वीं जयंती के अवसर पर मन्दिर मे आरती व मंगल भजन कर बाबा जी का जन्म जयंती मनाया गया । जिसमे सतनामी समाज के महिला व बालक बालिकाओं की उपस्थिति रही । उस दिन बाबा जी की जयंती पर सभी पंथी धुन मे नाचते रहे । गुरु घासीदास जयंती के अवसर पर भव्यता के साथ बाबा जी का जयंती मनाया गया। जिसमे पुरे गाँव भर दोपहर 3 बजे से भव्य शोभायात्रा अखाडा़ दल व डी जे पंथी नृत्य के साथ पूरे गाँव मे भ्रमण किया जाएगा । चौक चौक मे अखाडा दल के द्वारा करतब भी दिखाया गया।शाम को पालो चढाना पंथी नृत्य व किया।रात्रिकालिन सांस्कृतिक कायॅक्रम सुप्रसिद्व गायक चंदन बांधे का मंचन कार्यक्रम किया। इसके आयोजन सतनामी समाज व जय सतनाम युवा समिति समस्त ग्रामवासी ।


















No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.