मेरी कहानी मेरी जुबानी अंतर्गत हितग्राही साझा कर रहे अपने विचार
खैरागढ़ विकासखण्ड के ग्राम पवनतरा एवं करमतरा और छुईखदान विकासखण्ड के ग्राम चकनार एवं ठण्डार में किया गया विकसित भारत संकल्प यात्रा का आयोजन
हितग्राहियों को विभिन्न योजनाओं से किया गया लाभान्वित, शासन की जनकल्याणीकारी योजनाओं की दी गई जानकारी
सी एन आई न्यूज़ से संजू महाजन
खैरागढ़ 21 दिसंबर। जिले में निर्धारित रूट के अनुसार विकसित भारत संकल्प यात्रा गांव गांव में पहुंच रही है।
आज जिले में संकल्प यात्रा अंतर्गत खैरागढ़ विकासखण्ड के ग्राम पवनतरा, करमतरा और छुईखदान विकासखण्ड के ग्राम चकनार एवं ठण्डार में शिविर का आयोजन किया गया । विभिन्न ग्रामों में विकसित भारत संकल्प यात्रा का ग्रामीणों द्वारा जोरदार स्वागत किया जा रहा है। यात्रा के माध्यम से ग्रामीणों को केन्द्र सरकार की योजनाओं की जानकारी दी जा रही है। विभिन्न योजनाओं के पात्रता धारियों के आवेदन की प्रक्रिया संपन्न कराई जा रही है। सभी जगह जागरूकता रथ के माध्यम से ग्रामीणों को योजनाओं की जानकारी एवं प्रधानमंत्री जी का संदेश बताया गया। ग्रामीणों को विभागवार योजनाओं की जानकारी देते हुए योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी विभाग के अधिकारी एवं मैदानी अमले द्वारा प्रदान की गई। ग्राम स्तर पर ग्रामीणों में भी विकसित भारत संकल्प यात्रा के आगमन को लेकर खासा उत्साह नजर आ रहा है
शिविर स्थलों पर बड़ी संख्या में ग्रामीणों, महिलाओं, आजीविका मिशन के समूह से जुड़ी महिलाएं, स्कूली विद्यार्थी, युवा, सहित ग्रामीण महिलाओं एवं पुरुषों एवं बुजुर्गों ने पूरे उत्साह से सहभागिता की। शिविर में रमेश कुमार जंघेल ने अपने अनुभव साझा कर बताया के उन्हें प्रधानमंत्री किसान सम्मन निधि की 14 किश्त प्राप्त हुआ है जिनसे उन्होंने अपने कृषि कार्य हेतु स्पेयर खरीद कर अधिक फसल की उपज कर मुनाफा प्राप्त किया । इसी तरह प्रधानमंत्री किसान सम्मन निधि अंतर्गत गायत्री टंडन ने मेरी कहानी मेरी जुबानी अंतर्गत अपने विचार रखें।
विकसीत भारत संकल्प यात्रा के माध्यम से केंद्र सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं का व्यापक प्रचार किया जा रहा है, स्वास्थ्य शिविर के माध्यम से ग्रामीणों के स्वास्थ्य का परीक्षण आदि किया जा रहा। इस अवसर पर स्थानीय जनप्रतिनिधि, हितग्राही एवं ग्रामीण जन उपस्थित थे।
शिविर में आज खैरागढ़ विकासखण्ड के ग्राम पवनतरा एवं करमतरा में आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत हितग्राहियों को आयुष्मान कार्ड वितरण कर हितग्राहियों का नया आयुष्मान कार्ड बनाया गया। प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के अंतर्गत हितग्राहियों को रसोई गैस कनेक्शन का वितरण किया गया। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना अंतर्गत हितग्राहीयों का नवीन पंजीयन किया गया।
इसी तरह छुईखदान विकासखण्ड के ग्राम चकनार एवं ठण्डार में आयोजित शिविर में प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना एवं प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना अंतर्गत हितग्राहियों का पंजीयन किया गया। प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के अंतर्गत हितग्राही को रसोई गैस कनेक्शन का वितरण किया गया। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना अंतर्गत हितग्राहियों का नवीन पंजीयन किया गया।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.